डूंगरपुर. जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर कलेक्टर सुरेश कुमार ओला सतर्क नजर आ रहे हैं. कलेक्टर ओला रोजाना कोविड अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं में सुधार लाने के निर्देश दे रहे हैं, लेकिन लापरवाह मेडिकल कॉलेज प्रशासन कलेक्टर के आदेशों को धत्ता बता रहा है. शुक्रवार को लगातार चौथे दिन भी कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया, लेकिन चौथे दिन शुक्रवार भी वहां अव्यवस्थाएं और गड़बड़ियां मिली.
कलेक्टर ने सादे कागज की पर्चियों पर लिखी निजी लैब की जांच के मामले पकड़े, जिससे अस्पताल में हड़कंप मच गया. दरअसल कलेक्टर ने अस्पताल में भर्ती दम्पति को सीढ़ियों से नीचे उतरते देखा तो कलेक्टर ने कारण पूछ लिया. इस पर मरीजों न सादे कागज की पर्ची पर लिखी जांच के बारे में कलेक्टर को बताया. कलेक्टर सहित मोके पर मौजूद अन्य डॉक्टर्स में भी हड़कम्प मच गया कि भर्ती कोविड मरीज पहले तो परिसर से बाहर कैसे जा सकते हैं और उपर से निजी लैब में कैसे जांच करवाने के लिए डॉक्टर बोल रहे हैं.
यह भी पढ़ें- जयपुर: लग्जरी कार में आए बदमाशों ने पलक झपकते चुराई बाइक, CCTV में वारदात कैद
मामले पर कलेक्टर नाराजगी जताते हुए पूरे स्टाफ को हिदायत दी कि इस तरह की गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने जिम्मेदार स्टाफ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश प्राचार्य को दिए. निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने आइसोलेशन वार्ड में अतिरिक्त बेड लगाने की तैयारीयों की जानकारी प्राचार्य डॉ. श्रीकांत असावा से ली और ऑक्सीजन सिलेंडर अतिरिक्त रखने के निर्देश दिए हैं. साथ ही 360 बेड का आइसोलेशन सुरपुर में तैयार करने के लिए व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली.