डूंगरपुर. जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने सुरपुर मोक्षधाम पर कोरोना संक्रमित शवों के अंतिम संस्कार के लिए राशि वसूलने की शिकायत पर रविवार शाम को मोक्षधाम का दौरा किया और कोरोना संक्रमण से मृतकों के दाह संस्कार पर किसी भी तरह की राशि नहीं वसूलने की चेतावनी दी.
सुरपुर मोक्षधाम पर शवों के दाह संस्कार में राशि लेने की शिकायतों पर पहुंचे कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने अंतिम संस्कार में लगे कार्मिकों से संवाद किया. कलेक्टर ने नियुक्त कार्मिकों को निर्देश दिए कि कोरोना से मौत के बाद यहां पहुंचने वाले शवों का ससम्मान अंतिम संस्कार किया जाए और परिजनों से किसी प्रकार की राशि नहीं ली जाए. अंतिम संस्कार में किसी प्रकार की दलाली ना हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए. यदि किसी प्रकार की दलाली की शिकायत मिली तो सख्त कार्रवाई की जायेगी.
कलेक्टर ओला ने कहा कि शहरी क्षेत्र में संक्रमण से मौत होने पर नगर परिषद अंतिम संस्कार का दायित्व निभाएगी. एंबुलेंस निशुल्क उपलब्ध होगी. परिजनों पर किसी तरह का आर्थिक भार नहीं पड़ेगा. अंतिम संस्कार में प्रयुक्त लकड़ी, घी एवं आवश्यक सामग्री भी नि.शुल्क मुहैया कराई जा रही है. इस मौके पर मोक्षधाम पर नियुक्त कार्मिकों ने जिला कलक्टर से बॉडी कवर, सैनिटाइजर, ग्लव्ज, फेसशिल्ड मुहैया कराए जाने मांग की.