डूंगरपुर. जिले के जिले के बिछीवाडा थाना की रतनपुर पुलिस चौकी ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. बिछीवाड़ा पुलिस के अनुसार देर रात को गेड के जगंल से होकर अवैध शराब के गुजरात तस्करी की सूचना मिली थी. जिस पर रतनपुर चौकी पुलिस ने गेड में नाकेबंदी कर दी.
इस दौरान मुखबिर के बताए अनुसार एक स्कोर्पियो कार में सवार लोग पुलिस नाकाबंदी को तोड़कर भागने लगे. जिस पर पुलिस ने कार का करीब 3 किलोमीटर तक पीछा किया. इस दौरान तस्कर कार को एकांत जगह पर छोड़कर फरार हो गए. इधर, पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो कार में अलग-अलग ब्रांड के 35 कार्टून अवैध शराब भरी हुई मिली. जिसकी अनुमानित कीमत करीब 3 लाख रुपए बताई जा रही है. वहीं पुलिस ने कार और शराब को जब्त करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और शराब तस्करों की तलाश शुरू कर दी है.
आपको बता दें कि शराब तस्कर राजस्थान में डूंगरपुर जिले के रास्ते से अवैध शराब को गुजरात तस्करी के फिराक में रहते है, इसके लिए तस्कर रोजाना नए-नए पैंतरे अपना रहे है. दो दिन पहले ही पुलिस ने हरी मिर्च की आड़ में शराब की तस्करी करते एक पिकअप को पकड़ा था.