डूंगरपुर. जिले में रविवार को दाउदी बोहरा समुदाय की ओर से कुर्बानी का पर्व ईद- उल अजहा मनाया जा रहा है.ईद-उल अजहा के तहत दाउदी बोहरा समाज आज ईद मना रहा है.लोग अलग-अलग मस्जिदों में जाकर ईद की नमाज अदा कर रहे हैं. यही नजारा डूंगरपुर शहर में भी देखने को मिला.
शहर के लोग बोहरवाड़ी स्थित सैफी मस्जिद, बदरी मस्जिद और फरासवाड़ा स्थित नजमी मस्जिद में ईद की नमाज अदा की. इस मौके पर हजारों बोहरा समाज ने खुदा की दरबार में नमाज अदा की. इस अवसर पर बोहरा समाज ने देश में अमन-चैन व खुशहाली की दुआएं मांगी.
पढ़ें.जयपुर: गुमशुदा युवक का शव फालियावास बांध में मिला
नमाज के बाद बोहरा समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी गई. इसके बाद बोहरा समुदाय के घरों में कुर्बानी की रस्म अदा की गई. डूंगरपुर सहित गालियाकोट के विश्व प्रसिद्ध पीर फखरुद्दीन की दरगाह में भी ईद की नमाज अदा की गई.
दूसरी ओर मिली जानकारी के मुताबिक मुस्लिम समाज की ओर से ईद उल अजहा सोमवार को मनाया जाएगा. जिसके तहत शहर में ईद का जुलूस निकाला जाएगा.