ETV Bharat / state

डूंगरपुर: बोहरा समाज ने मनाया कुर्बानी का पर्व ईद उल अजहा - Dungarpur news

डूंगरपुर जिले में रविवार को दाउदी बोहरा समुदाय की ओर से कुर्बानी का पर्व ईद- उल अजहा मनाया जा रहा है. इस मौके पर हजारों बोहरा समाज ने खुदा की दरबार में नमाज अदा की शाम में अमन-चैन व खुशहाली की दुआएं मांगी.

ईद के मौके पर नमाज अदा करते हुए
author img

By

Published : Aug 11, 2019, 2:46 PM IST

डूंगरपुर. जिले में रविवार को दाउदी बोहरा समुदाय की ओर से कुर्बानी का पर्व ईद- उल अजहा मनाया जा रहा है.ईद-उल अजहा के तहत दाउदी बोहरा समाज आज ईद मना रहा है.लोग अलग-अलग मस्जिदों में जाकर ईद की नमाज अदा कर रहे हैं. यही नजारा डूंगरपुर शहर में भी देखने को मिला.

शहर के लोग बोहरवाड़ी स्थित सैफी मस्जिद, बदरी मस्जिद और फरासवाड़ा स्थित नजमी मस्जिद में ईद की नमाज अदा की. इस मौके पर हजारों बोहरा समाज ने खुदा की दरबार में नमाज अदा की. इस अवसर पर बोहरा समाज ने देश में अमन-चैन व खुशहाली की दुआएं मांगी.

ईद के मौके पर नमाज अदा करते हुए

पढ़ें.जयपुर: गुमशुदा युवक का शव फालियावास बांध में मिला
नमाज के बाद बोहरा समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी गई. इसके बाद बोहरा समुदाय के घरों में कुर्बानी की रस्म अदा की गई. डूंगरपुर सहित गालियाकोट के विश्व प्रसिद्ध पीर फखरुद्दीन की दरगाह में भी ईद की नमाज अदा की गई.
दूसरी ओर मिली जानकारी के मुताबिक मुस्लिम समाज की ओर से ईद उल अजहा सोमवार को मनाया जाएगा. जिसके तहत शहर में ईद का जुलूस निकाला जाएगा.

डूंगरपुर. जिले में रविवार को दाउदी बोहरा समुदाय की ओर से कुर्बानी का पर्व ईद- उल अजहा मनाया जा रहा है.ईद-उल अजहा के तहत दाउदी बोहरा समाज आज ईद मना रहा है.लोग अलग-अलग मस्जिदों में जाकर ईद की नमाज अदा कर रहे हैं. यही नजारा डूंगरपुर शहर में भी देखने को मिला.

शहर के लोग बोहरवाड़ी स्थित सैफी मस्जिद, बदरी मस्जिद और फरासवाड़ा स्थित नजमी मस्जिद में ईद की नमाज अदा की. इस मौके पर हजारों बोहरा समाज ने खुदा की दरबार में नमाज अदा की. इस अवसर पर बोहरा समाज ने देश में अमन-चैन व खुशहाली की दुआएं मांगी.

ईद के मौके पर नमाज अदा करते हुए

पढ़ें.जयपुर: गुमशुदा युवक का शव फालियावास बांध में मिला
नमाज के बाद बोहरा समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी गई. इसके बाद बोहरा समुदाय के घरों में कुर्बानी की रस्म अदा की गई. डूंगरपुर सहित गालियाकोट के विश्व प्रसिद्ध पीर फखरुद्दीन की दरगाह में भी ईद की नमाज अदा की गई.
दूसरी ओर मिली जानकारी के मुताबिक मुस्लिम समाज की ओर से ईद उल अजहा सोमवार को मनाया जाएगा. जिसके तहत शहर में ईद का जुलूस निकाला जाएगा.

Intro:डूंगरपुर। जिले में दाउदी बोहरा समुदाय की ओर से रविवार को कुर्बानी का पर्व ईद उल अजहा मनाया जा रहा है। मस्जिदों में नमाज अदा करने के बाद कुर्बानी दी गई।Body:ईद उल अजहा के तहत दाउदी बोहरा समाज की ओर से डूंगरपुर शहर के बोहरवाड़ी स्थित सैफी मस्जिद, शास्त्री कॉलोनी स्थित बदरी मस्जिद और फरासवाड़ा स्थित नजमी मस्जिद में सामूहिक नमाज अदा की गई। इस मौके पर हजारों बोहरा धर्मावलम्बियों ने खुदा की बारगाह में सिर झुकाएं और नमाज अदा की है। बोहरा समाज ने देश में अमन-चैन व खुशहाली की दुआए की गई।
नमाज के बाद बोहरा समुदाय के लोगो ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारक बात दी गई। इधर इसके बाद बोहरा समुदाय के घरों में कुर्बानी की रस्म अदा की गई। बोहरा समुदाय के घरों में त्योहार का माहौल रहा। डूंगरपुर सहित गालियाकोट के विश्व प्रसिद्ध पीर फखरुद्दीन की दरगाह में भी ईद की नमाज अदा की गई।
दूसरी और मुस्लिम समाज की ओर से ईद उल अजहा सोमवार को मनाया जाएगा। जिसके तहत शहर में ईद का जुलूस निकाला जाएगा और इसके बाद कुर्बानी दी जाएगी। इस दिन सांप्रदायिक सोहार्द का माहौल देखने को मिलेगी। वागड़ में श्रावण के दूसरे सोमवार को लेकर शिव मंदिरों में अनुष्ठान भी होंगे।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.