डूंगरपुर. बिछीवाड़ा थाना पुलिस को शुक्रवार तड़के मुखबीर से सूचना मिली कि शराब से भरा एक ट्रक राजस्थान के रास्ते गुजरात जा रहा है. इस पर थानाधिकारी इंद्रजीत परमार ने रतनपुर बॉर्डर पर नाकाबंदी कर दी. मुखबीर से मिली सूचना के अनुसार एक ट्रक आते हुए नजर आया. इसे रुकवाकर पूछताछ की गई, लेकिन सही जवाब नहीं देने पर ट्रक की तलाशी ली गई.
वहीं ट्रक में पशु आहार के कट्टो के नीचे अवैध शराब की पेटियां भरी हुई थी. इसे तस्करी के लिए गुजरात ले जाया जा रहा था. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया और शराब तस्करी के आरोप ने दिनेश कुमार और भवंरलाल निवासी जालोर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं ट्रक में 200 कट्टे पशु आहार भी भरा हुआ था.
यह भी पढ़ेंः डूंगरपुर में खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन में बीटीपी विधायक और कांग्रेस प्रधान के बीच बहस, वीडियो वायरल
पुलिस ने ट्रक को थाने लाकर शराब की गिनती की तो हरियाणा निर्मित करीब 390 पेटी अवैध शराब भरी हुई थी, जिसे जब्त कर लिया गया है. वहीं इन शराब की बाजार में कीमत करीब 35 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस इस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है.