डूंगरपुर. जिले की दोवडा थाना पुलिस ने 25 फरवरी को बनकोडा के बैंक ऑफ बड़ौदा में पिस्तौल के बल पर हुई लूट का आज खुलासा कर (Dungarpur Bank loot case resolved) दिया है. पुलिस ने मामले में 3 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी फरार है. गिरफ्तार तीनों बदमाशों के खिलाफ उदयपुर व चित्तौड़गढ़ के कई थानों में लूट व फायरिंग सहित अन्य मामले दर्ज हैं.
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया की 25 फरवरी को दोवडा थाना क्षेत्र के बनकोडा गांव में दिनदहाड़े 3 बदमाशों ने पिस्तौल की नोक पर बैंक ऑफ बड़ौदा में लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इस दौरान बदमाश एक लाख 18 हजार 956 रुपए लूट कर फरार हो गए थे. जिसके बाद एसपी सुधीर जोशी के निर्देश पर अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई. इस दौरान पुलिस ने 150 से अधिक जगहों पर सीसीटीवी कैमरा फुटेज खंगाली और आरोपियों के चित्तौड़गढ़ में होने का सुराग मिला.
पढ़ें: राजस्थान में पिस्टल के बल पर बैंक में लूट, जाते समय बदमाशों ने उड़ाए 10 और 20 के नोट
टीम ने चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेडा में अपना डेरा डाला और निम्बाहेडा निवासी भरत सिंह उर्फ जेड, यश उर्फ यतिन और जगदीश नाथ उर्फ को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने एक अन्य साथी भैरू सिंह के साथ मिलकर वारदात को करना स्वीकारा. जिस पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को आज गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें: हनुमानगढ़: बैंक लूट मामले में प्रोडक्शन वारंट पर एक आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर व चित्तौड़गढ़ में की कई वारदातें: गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में उदयपुर व चित्तौड़गढ़ जिलो में चोरी, लूट व फायरिंग की कई वारदातें करना भी कुबूल किया. गिरफ्तार बदमाश मौज-मस्ती और शौक पूरे करने के लिए इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया करते थे. आरोपी पिस्तौल रख बाइक पर रेकी किया करते थे. पिस्तौल की नोक पर जान से मारने की धमकी देकर ट्रक चालकों, राहगीरों, शराब के ठेकों, टोल नाकों व विभिन्न जगहों पर लूटपाट किया करते थे.
पढ़ें: चित्तौड़गढ़ एक्सिस बैंक लूट: बदमाशों के सीसीटीवी फुटेज आये सामने, मध्यप्रदेश भागने की आशंका
वारदात खोलने में इनका रहा अहम रोल: दोवडा थानाधिकारी कमलेश चौधरी, बनकोडा चौकी प्रभारी नेपाल सिंह, कांस्टेबल पुष्पेन्द्र सिंह, योगेन्द्र सिंह, लोकेश, खुशपाल सिंह, माधव सिंह, भंवर सिंह के साथ डीएसटी टीम के हैड कांस्टेबल नवीन डामोर, महावीर, मुकेश राजगोपाल, यशपालसिंह, पंकज और साइबर सेल से अभिषेक मीणा, राहुल त्रिवेदी, जोगेंद्र सिंह, हेमेन्द्र सिंह और मनिन्द्र सिंह का वारदात खोलने में बड़ा रोल रहा. एसपी ने टीम को रिवार्ड देने की घोषणा की है.