डूंगरपुर. जानकारी के अनुसार बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र की एक विवाहिता खेत में घास की कटाई करने गई थी. इस दौरान एक शरारती युवक खेत में आया और विवाहिता को पकड़ लिया. बदमाश युवक ने विवाहिता को धमकियां देते हुए उससे दुष्कर्म का प्रयास किया. जिस पर विवाहिता ने खुद का बचाव करते हुए उसके पास घास काटने वाली दांतली से वार किया.
पढ़ेंः डूंगरपुर से लापता हुई 8 साल की बच्ची पुलिस को अहमदाबाद में मिली
इस दौरान विवाहिता के चिल्लाने पर खेतों में काम कर रहे अन्य लोग दौड़कर पहुचें तो बदमाश युवक धमकियां देते हुए वहां से भाग गया. इस घटना के बाद गांव के लोग आक्रोशित हो उठे और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर लामबंद हो गए. गांव के लोग एकत्रित होकर बिछीवाड़ा थाने पंहुचे और थाने का घेराव करते हुए विवाहिता से दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे. बिछीवाड़ा पुलिस ने मामले में विवाहिता की रिपोर्ट पर आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
बता दें, ग्रामीणों ने जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव को ज्ञापन सौंपा और आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की. जिस पर एसपी ने कार्रवाई का भरोसा दिया.