डूंगरपुर. जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर एक ट्रक पलट गई. ट्रक के पलटने से चालक भी नीचे दब गया जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
पढ़ेंः बाड़मेर : पति-पत्नी में अक्सर होती थी अनबन, दो बच्चों को लेकर टांके में कूदी पत्नी, तीनों की मौत
बिछीवाड़ा थाना पुलिस के अनुसार किशनसिंह सोलंकी (40) ट्रक चालक है. ट्रक में प्लास्टिक दाना भरने के बाद वह ट्रक लेकर गुजरात की ओर जा रहा था. तभी नेशनल हाईवे 48 पर उदयपुर-अहमदाबाद रोड पर ट्रक अनियंत्रित होकर खजूरी घाटी के पास डिवाइडर से टकरा गया. हादसे में ट्रक का ड्राइवर किशनसिंह ट्रक के नीचे दबकर फंस गया. हाईवे पर भी जाम की स्थिति बन गई. हादसे की सूचना पर बिछीवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पंहुची.
पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को उठाया और नीचे फंसे चालक को बाहर निकाला, लेकिन तब तक चालक की मौत हो चुकी थी. इसके बाद पुलिस ने शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया. घटना की सूचना मृतक ट्रक चालक के परिजनों को दी गई, जिस पर परिजन भी मोर्चरी पंहुच गए और शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.