डूंगरपुर.एनएमसी बिल के विरोध में देशभर में डॉक्टर विरोध प्रदर्शन कर रहे है.तो वहीं गुरुवार को डूंगरपुर जिले के सेवारत चिकित्सक संघ ने विरोध जताते हुए 2 घण्टे का कार्य बहिष्कार किया.
पढ़ें: कोटा: MBS अस्पताल में 10 वर्षीय बालक का ऑपरेशन, फेफड़े से निकाली स्प्रिंग
श्रीहरिदेव जोशी जिला अस्पताल डूंगरपुर में सुबह होते ही डॉक्टर अस्पताल तो पहुंचे लेकिन कार्य बहिष्कार के चलते मरीजों की जांच नहीं की.अस्पताल में मरीजों की लाइनें लगी रही और मरीज डॉक्टरों के कार्य बहिष्कार खत्म होने का इंतजार करते नजर आए.
पढ़ें: जयपुर के SMS अस्पताल में IMA की हड़ताल बेअसर
डॉक्टरों ने कहा कि नेशनल मेडिकल कमीशन बिल से झोलाछाप डॉक्टर भी एमबीबीएस डॉक्टर की तरह दवाखाने खोलकर मरीजो का इलाज करने लगेंगे और मरीजो की जान के साथ खिलवाड़ करेंगे. डॉक्टरों ने बिल का विरोध करते हुए बिल को वापस लेने की मांग रखी है.