डूंगरपुर. जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की साप्ताहिक बैठक ली. बैठक में कोरोना संक्रमण की रोकथाम सहित विभिन्न विभागों में सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए.
जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में एडीएम कृष्णपाल सिंह सहित चिकित्सा, शिक्षा, बिजली, जलदाय विभाग सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में जिला कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण, कोरोना वेक्सिनेशन, पेयजल संकट, सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों सहित अन्य मामलो को लेकर अधिकारियो से चर्चा की.
पढ़ें - डूंगरपुर में चलती ट्रक में लगी आग, ड्राइवर और खलासी ने कूदकर बचाई जान
इस दौरान कलेक्टर ने सभी अधिकारियो को सम्पर्क पोर्टल पर 180 दिन से पहले के दर्ज प्रकरणों को दो दिन में निस्तारण के निर्देश दिए. वहीं बैठक में कलेक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को पेयजल संकटग्रस्त क्षेत्रों में पेयजल की सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए. साथ ही कलेक्टर ने जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलो पर से अधिक सैम्पलिंग करने और 45 वर्ष से अधिक लोगों के कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन के प्रति ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में कई भ्रांतियां है उन्हें दूर करते हुए अधिक से अधिक लोगो के वैक्सीनशन करवाने पर जोर दिया.