डूंगरपुर. जिले की पंचायत समिति बिछीवाड़ा की ग्राम पंचायत करौली के ग्रामीणों ने पंचायत क्षेत्र में हुए विकास कार्यों में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. वहीं, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी से मामले की जांच करवाने के साथ ही कार्रवाई की मांग की है.
बुधवार को ग्राम पंचायत करौली से करीब 100 से ज्यादा ग्रामीण कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया की पंचायत क्षेत्र में ग्राम विकास अधिकारी और सरपंच ने मिलकर पंचायत क्षेत्र में हुए कार्यो में भारी भ्रष्टाचार किया है. ग्रामीणों ने बताया की ग्राम पंचायत में पिछले 5 साल से कोई विकास कार्य नहीं हुए है. साथ ही लोग मूलभूत सुविधाओं से आज भी महरूम है.
पढ़ेंः डूंगरपुर: बर्ड सेंचुरी पार्क रिंग रोड पर शराबियों ने मचाया उत्पात, हमले में 2 युवक घायल
ग्रामीणों ने बताया कि गांव मे सड़के नहीं बनी है और ना ही पूल बने है. जबकी सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी ने मिलकर सड़के और अन्य कार्यों के लिए दो-दो बार भुगतान उठा लिया गया है. बारिश के दिनों में गांव अन्य क्षेत्रों से अलग-थलग पड़ जाता है. ग्रामीणों ने गांव में विकास कार्यो के नाम पर हुई गड़बड़ियों की निष्पक्ष जांच और कानूनी कार्रवाई की मांग की है. इस सम्बंध में ग्रामीणों ने जिला परिषद सीईओ को ज्ञापन सौंपा है.