डूंगरपुर. राजस्थान पेंशनर समाज डूंगरपुर का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष भुवनेश्वर चौबीसा के नेतृत्व में जिला कलेक्टर से मिले और ज्ञापन सौंपते हुए अपनी मांगे उनके सामने रखी है. इसमें बताया है कि पेंशनर समाज पेंशनरों के हितों के लिए काम करने वाला यह संगठन है. जिले के स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए अभी बहुत काम की जरूरत है.
जिला अस्पताल सहित सभी अस्पतालों में मेडिकल रिलीफ सोसायटी का गठन किया गया है, जिसमें पेंशनर समाज के एक प्रतिनिधि को भी सम्मिलित किया गया है. जिससे की पेंशनर को इस अनुभव का लाभ मिल सके और लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले. इस पर जिला कलेक्टर ने सकारात्मक पहल का भरोसा दिलाया.
पढ़ें: सीकर के नीमकाथाना SP को राहत, प्रसंज्ञान आदेश रद्द
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने जिले में 2 हजार से ज्यादा पेंशनरों के डेटाबेस की पुस्तिकों का विमोचन भी किया. बता दें कि पेंशनरों को कई बार जांच और दवाइयों को लेकर परेशानियां होती है. ऐसे में पेंशनरों को दवाइयों के लिए मरीजों की लाइनों में लगना पड़ता है. उन्हें काफी परेशानियां झेलनी पड़ती है और इसी समस्या के समाधान के लिए पेंशनर लंबे समय से मांग भी कर रहे हैं.