डूंगरपुर. जिले के कुआं थाना क्षेत्र के बेडुआ में कडाणा बैक वाटर में नहाने के लिए कूदे एक श्रमिक की डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. वहीं घटना को लेकर वास्तविक कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है.
कुआं थाना पुलिस के अनुसार बेडुआ में चिखली-आनंदपुरी के बीच माही नदी में कडाणा बैक वाटर क्षेत्र में हैंगिंग ब्रिज निर्माण का काम चल रहा है. यहां पर काम करने वाले श्रमिक नाव में बैठकर दूसरे छोर से आ रहे थे. इस दौरान नाव में बैठे 7 श्रमिकों में से 6 श्रमिक नहाने के लिए नदी में कूद गए. जिसमें से 5 श्रमिक तो बाहर आ गए लेकिन एक श्रमिक वापस बाहर नहीं आया और उसकी डूबने से मौत हो गई.
घटना के बाद मौके पर सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. सूचना पर कुआं थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेने के बाद ग्रामीणों की मदद से शव की तलाश शुरू कर दी. काफी मशक्कत के बाद शव को नदी से बाहर निकलवाया गया.
पढ़ें- डूंगरपुर: मन की उडान संस्थान ने बेटियों और महिलाओं को किया सम्मानित
बता दें कि मृतक एमपी निवासी अमित है जिसके परिजनों को पुलिस ने सूचना दे दी है. वहीं शव को कुंआ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम और अन्य आगे की कार्रवाई की जाएगी.