डूंगरपुर. कोरोना की संभावित तीसरी लहर के बीच जिले में कोरोना वैक्सीनेश अभियान चलाया जा रहा है. सभी गांवों में स्वास्थ्य विभाग की टीमें वैक्सीनेशन के लिए घूम रही हैं. इसी बीच वैक्सीनेशन में बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां बुजुर्ग महिला की मौत (dead women vaccinated in dungarpur) के आठ महीने बाद कोरोना की दूसरी डोज लगने का मैसेज आया.
सीमलवाड़ा ब्लॉक के धंबोला गांव में तारा देवी पंचाल (72) पत्नी बसंतलाल पंचाल के कोरोना की पहली डोज 3 मार्च को लगी थी. इसके बाद महिला कोरोना पॉजिटिव हो गई और 15 मार्च को महिला की कोरोना से मौत भी हो गई. लेकिन महिला की मौत के 8 महीने बाद मोबाइल पर आए एक मैसेज ने सभी को चोंका दिया.
दरअसल, तारा देवी पंचाल की मौत के आठ महीने बाद उसके मोबाइल पर कोरोना की दूसरी डोज लगने का मैसेज आया. 6 दिसंबर को आए मैसेज में जानकारी दी गई की कोविशिल्ड की दूसरी डोज लग चुकी है, जबकि महिला की आठ माह पूर्व ही कोरोना से मौत हो चुकी है. इतना ही नहीं मृत महिला के मोबाइल पर कोरोना की दोनों डोज लगने का सर्टिफिकेट भी आ गया. चौकाने वाले बात यह है कि जब महिला की 15 मार्च को मौत हो चुकी है तो 8 महीने बाद उसके नाम से वैक्सनी आखिर किसने लगवाई?वहीं वैक्सीनेशन में इसी तरह की गड़बड़ियों की संभावना को भी जोर मिल रहा है.
हालांकि, मामले को सीएमएचओ डॉ. राजेश शर्मा ने गंभीर बताते हुए जांच करवाने की बात कही है. उन्होंने यह भी कहा कि हो सकता है महिला के नाम से किसी दूसरे ने वैक्सीन लगवा ली हो या फिर गलत नंबर चढ़ गया हो. मामले की जांच के बाद ही इसका खुलासा हो सकेगा.