डूंगरपुर. कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गोकुलपुरा गांव में अपनी ससुराल आए एक युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. युवक का शव गांव में पेड़ से लटका हुआ मिला. युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं युवक की मौत को लेकर कारणों का अब तक कोई पता नहीं चल सका है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कोतवाली पुलिस के अनुसार सागवाडा थाना क्षेत्र का हानेला निवासी ईश्वर डामोर मंगलवार रात को गोकुलपुरा गांव में अपनी ससुराल गया हुआ था. जहां पर शराब के नशे में डामोर ने अपनी पत्नी और ससुराल पक्ष के लोगों के साथ झगड़ा करके वहां से चला गया. वहीं बुधवार को युवक का शव गोकुलपुरा गांव के पास पहाड़ी पर पेड़ से लटकता हुआ मिला.
यह भी पढ़ें: सूदखोरों से तंग आकर बांसवाड़ा के युवक ने दी थी जान, परिजनों ने एसपी से लगाई गुहार
सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया. वहीं मृतक के परिजनों को सूचना दी गई और उनके आने के बाद शव को फंदे से नीचे उतारा गया. इसके बाद मौके से शव हटवाकर डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. परिजनों ने मौत पर संदेह जताया है और मामले में कार्रवाई की मांग की है. इस पर पुलिस ने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया. इसके बाद शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई.