डूंगरपुर. जिले में शुक्रवार को सनसनी फैल गई. जहां एक ओर कोतवाली थाना क्षेत्र के कुशालमगरी के एक दुकान के पीछे झाड़ियों में एक युवक का शव मिला, वहीं दूसरी ओर सागवाड़ा थाना क्षेत्र के लिमडी गांव के तालाब में एक नवजात का शव मिला.
जानकारी के अनुसार शहर से सटे कुशालमगरी क्षेत्र में सड़क किनारे बनी दुकान के पीछे झाड़ियों में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव मिलने की सूचना से मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. वहीं कोतवाली थाना पुलिस और प्रशिक्षु आरपीएस अधिकारी भवानी सिंह भी मौके पर पहुंचे. आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर शव की पहचान कुशालमगरी निवासी हरीश रोत के रूप में हुई.
इसके बाद पुलिस ने शव को मौके से हटाकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. शव के पेट के पास घाव का निशान होने से परिजनों ने हत्या का अंदेशा जताया है. इधर पुलिस ने परिजनों से रिपोर्ट लेने के बाद जांच शुरू करने की बात कही है. वहीं जांच के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा.
पढे़ंः आय से अधिक संपत्ति के प्रकरण में 3 अधिकारियों के 10 ठिकानों पर ACB का छापा
इधर, तालाब में नवजात का शव मिलने से सनसनी
सागवाडा थाना क्षेत्र के लिमडी गांव के तालाब में एक नवजात का शव मिलने पर सनसनी फैल गई. पुलिस के अनुसार लिमडी गांव के धमेला तालाब के पास बकरिया चराने गए बच्चों को तालाब में एक नवजात का शव तैरता हुआ दिखा. जिस पर बच्चों ने ग्रामीणों को मामले की जानकारी दी. वहीं ग्रामीणों की सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को तालाब से बाहर निकलवाकर सागवाडा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पोस्टमार्टम के बाद शव पंचायत के सुपुर्द किया. इधर सागवाडा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.