डूंगरपुर. प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा लागू किया है. सरकार से लेकर प्रशासन कोरोना को रोकने जागरूकता के साथ सख्ती बरत रही है, लेकिन लोगों की लारवाही इन सब पर भारी है. रोजाना की तरह बुधवार सुबह के समय सब्जी मंडी और अनुमत दुकानें खुली तो बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी.
सब्जी मंडी में लोगो की भारी भीड़ लगी थी, यहां न तो सोश्यल डिस्टेंसिंग का पालना किया जा रहा था, तो कई लोगो के मास्क भी सही तरीके से लगे हुए नहीं थे. वहीं बाजारों में वाहनों की भी भारी भीड़ दिखाई देने लगी. सड़को पर हर जगह पर आम दिनों की तरह ही आवाजाही देखने को मिली. वहीं कई दुकानों पर भी खरीदारी को लेकर लोगो की भीड़ नजर आई.
पढ़ें- पूर्व सैनिक ने पत्नी की हत्या कर खुद को मारी गोली, एक रात पहले पत्नी से हुआ था झगड़ा
सरकार की सख्ती और पाबंदियों के बावजूद कई जगहों पर नियमो की धज्जियां उड़ाई जा रही थी. ऐसे में पुलिस और प्रशासन की ओर से भी कई बार सख्ती बरती जा रही है, लेकिन इन सब पर लोगो की लापरवाही भारी पड़ रही है. कोरोना के बढ़ते खतरे के बावजूद लोग गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे, जिससे खतरा भी बढ़ने की संभावना है.