डूंगरपुर. जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. संक्रमण के चलते कई लोगों की मौत हो रही है. इसमें से अधिकतर लोगों की मौत ऑक्सीजन लेवल की कमी से हो रही है. मौत के इन आकंड़ों को कम करने के लिए लगातर प्रशासन व चिकित्सा विभाग जुटा हुआ है. इसके लिए कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. राज्य के मुख्यमंत्री की ओर से प्रत्येक जिले के सीएचसी और पीएचसी पर कोविड सेंटर तैयार करने के निर्देशों के तहत डूंगरपुर में चिकित्सा विभाग ने काम शुरू कर दिया है.
डूंगरपुर सीएमएचओ डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि जिले में सभी 5 ब्लॉक कोविड सेंटर तैयार किये जा रहे हैं. जिले के बिछीवाड़ा, सीमलवाड़ा, सागवाड़ा, आसपुर व साबला में कोविड सेंटर तैयार हो चुके हैं, जिसमें से साबला और सीमलवाड़ा में शुरू हो चुके हैं. वहीं प्रत्येक कोविड सेंटर पर ऑक्सीजन बेड के भी इंतजाम किए जा रहे हैं, ताकि ऐसे गंभीर मरीज जिनका ऑक्सीजन लेवल कम आ रहा है, उन्हें कोविड सेंटर पर भी ऑक्सीजन मिल सकेगी और उनकी जान को बचाया जा सकेगा.
पढ़ें- जोधपुर AIIMS में भर्ती आसाराम की तबीयत बिगड़ी!, कोविड ICU में किया शिफ्ट
सीएमएचओ ने बताया कि आवश्यकता के अनुसार मरीज बढ़ने की स्थिति में इन कोविड सेंटर पर बेड की संख्या बढ़ाई भी जा सकती है. आपको बता दें कि जिले में अभी 305 बेड का कोविड अस्पताल, 100 बेड का एक अनु कोविड सेंटर चलाया जा रहा है.