डूंगरपुर. चार साल पहले जमीन विवाद में भाई से मारपीट कर हत्या करने वाले आरोपी पति-पत्नी को एडीजे कोर्ट ने दोषी करार देते हुए 10 साल के कठोर की सजा सुनाई है. वहीं दोनों पर 12-12 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है.
अपर जिला न्यायाधीश ने हत्या के मामले में सुनवाई पूरी करते हुए यह फैसला सुनाया है. अपर लोक अभियोजक मकसूद अली ने बताया कि हत्या के मामले में कोर्ट ने आरोपी लालसिंह और उसकी पत्नी नानी उर्फ जया डामोर को दोषी मानते हुए आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत 10 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है. वहीं प्रत्येक को 12-12 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया गया है.
क्या था मामला
बता दें कि 22 फरवरी, 2016 को जिले के धम्बोला थाना क्षेत्र में हत्या की वारदात हुई थी. वक्तापुर निवासी जेशा डामोर ने रिपोर्ट देकर बताया था कि उसके ओर उसके भाई लालसिंह के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. 22 फरवरी को वह घर मे सोया था और उस वक्त आरोपी भाई लालसिंह और उसकी भाभी नानी उर्फ जया हाथों में सरिया लेकर घर पर आए और उस पर हमला कर दिया. उसके सिर में वार किया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
यह भी पढ़ें- वर्चस्व की लड़ाई फिर आई सामने, भाजपा विधायक ने ताले तोड़ किया अंबेड़कर भवन का लोकार्पण
चिल्लाने पर बेटी और बड़ा भाई दौड़कर आये तो आरोपी भाई और भाभी मौके से भाग छूटे. गंभीर हालत में जेशा को पहले सीमलवाड़ा और फिर डूंगरपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान जेशा ने दम तोड़ दिया था. इसी मामले में कोर्ट ने बुधवार को फैसला सुनाया है.