आसपुर (डूंगरपुर). दोवड़ा पंचायत समिति की नवगठित ग्राम पंचायत नरणीया बनने पर मंगलवार को पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में पूर्व सांसद रघुवीरसिंह मीणा के मुख्य आतिथ्य में स्वागत समारोह आयोजित हुआ. जिसकी अध्यक्षता पूर्व सांसद बांसवाड़ा डूंगरपुर ताराचंद भगोरा ने करी.
विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक पूंजिलाल अहारी, राइया मीणा, सुरमाल परमार,मनोज पाटिदार, प्रधान आशादेवी, उर्मिला अहारी, शकुंतला परमार, पूर्व उपजिला प्रमुख प्रेमकुमार पाटिदार थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ताराचंद भगोरा ने कहा कि समाज को गुमराह करने वालो से सावधान रहें. उन्होने कहा की जो भगवान राम को नही छोड़ते वो इंसान को क्या छोड़ेंगे. भगोरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर प्रहार करते हुए कहा कि देश मे बढ़ रहा है अपराध, हो रहे है बलात्कार कहा है जनता का सेवक?
भगोरा ने पंचायतीराज चुनाव में कांग्रेस को समर्थन देने की अपील की तो वहीं पूर्व सांसद रघुवीरसिंह मीणा ने नरणीया को नवीन ग्राम पंचायत का दर्जा कांग्रेस की देन बताया. सभा को सुरमाल परमार, पूंजिलाल परमार, प्रेमकुमार पाटिदार, मनोज पाटीदार ने सम्बोधित करते हुए कांग्रेस को समर्थन देने की अपील करते हुए पंचायतीराज चुनाव का शंखनाद किया.
पढ़ें: मकराना पंचायत समिति के मुख्य द्वार का निर्माण कार्य पूर्ण
मंच पर सुखदेव यादव, राकेश मीणा, दोवड़ा बीडीओ विक्रमसिंह अहाड़ा, दीनबंधु परमार, गौरव यादव, कन्हैयालाल कलाल, रामलाल पाटीदार बतौर अतिथि मंचासिन थे.
नरणीया के ग्राम पंचायत बनाने को लेकर लोगो ने मन्नत ली थी जो पूरी होने पर पंडित उमेश जोशी के मंत्रोच्चार के बीच पंचमुखी हनुमान मंदिर में लालशंकर पाटिदार, मोगजी प्रजापत, अमृतलाल कलाल, हीरालाल पाटिदार, कचरू पाटिदार, दर्शन कलाल, नारायण पाटिदार ने श्रीफल हवन में आहुतियां दी.