डूंगरपुर. नशे की लत इंसान की जिंदगी को पूरी तरह से बर्बाद कर देती है. ऐसी ही कुछ शहर कांग्रेस के नेता के बेटे के साथ हुआ. जब घरवालों ने शराब पीने के लिए पैसा देने से इंकार कर दिया, तो उसने पड़ोसी डॉक्टर के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने गुरुवार को चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने बताया कि 12 जून को न्यू कॉलोनी निवासी डॉ. सारंग सूद के घर से एक लाख की नकदी और लाखों के सोने-चांदी के जेवरात चोरी हुए थे. वारदात के बाद से पुलिस जांच में जुटी थी। घटना को लेकर पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो पड़ोस का युवक ही चोरी के लिए जाते हुए नजर आया. जिस पर पुलिस ने गौरव आमलिया को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने जुर्म करना कबूल कर लिया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी हुई नकदी और जेवरात भी बरामद कर लिए हैं.
पढ़ें: जयपुर : चोरों ने दिनदहाड़े सूने मकान को बनाया निशाना, लाखों की ज्वैलरी और नकदी पर किया हाथ साफ
आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह शराब पीने का आदी है और उसे घर से शराब पीने के लिए कोई पैसे नहीं देता है. इसी वजह से उसने पड़ोसी के घर में ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया. आपको बता दें कि आरोपी गौरव आमलिया शहर में कांग्रेस नेता और गैस एजेंसी मालिक के पुत्र हैं. नगर परिषद चुनावों में उन्हें कांग्रेस की ओर से सभापति का उम्मीदवार तक माना जा रहा था, लेकिन वे चुनाव हार गए थे.