डूंगरपुर. जिले की 21 पंचायत समिति की सीटों पर 23 नवम्बर को मतदान होना है. सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है. प्रत्याशियों ने भी चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. भाजपा और कांग्रेस की ओर से गांवों में नुक्कड़ सभा, बैठकों के माध्यम से मतदाताओं को अपने पक्ष में लाने के प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं, बीटीपी ने भी पहली बार पंचायतीराज चुनावों में अपनी ताल ठोकी है.
पढ़ें: कपिल सिब्बल के बयान से कांग्रेस में भूचाल! सवाल को टालते नजर आ रहे दिग्गज नेता
कांग्रेस के डूंगरपुर विधायक व यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश घोघरा ने मंगलवार को डूंगरपुर पंचायत समिति क्षेत्र के मालपुरा गांव से अपने चुनावी प्रचार का आगाज किया. विधायक गणेश घोघरा ने माथुगामडा पाल, माथुगामडा खास, मैताली, रोहनवाडा, झाकोल, गडामोरैया, भटवादोर खेमारू में चुनावी सभाएं की और कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगे.
विधायक गणेश घोघरा ने अपनी चुनावी सभाओं में भाजपा पर निशाना पर लिया और गहलोत सरकार की उपलब्धियां जनता को गिनाई. घोघरा ने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवारों को जिताकर जनता को कड़ी से कड़ी जोड़ने का काम करना है, जिससे प्रदेश के लोगों का बेहतर विकास हो सके.
भाजपा ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना...
भाजपा के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र मीणा ने अपनी जनसभा में कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा पंचायतीराज व्यवस्था को सुदृढ़ करने की सदैव पक्षधर रही है, जिसकी परिणीति केंद्र सरकार एवं भाजपा की पूर्ववर्ती राज्य सरकारों की योजनाओं में भी स्पष्ट दिखाई देती है. राज्य में कांग्रेस की सरकार है, लेकिन गांवों के विकास में राज्य सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई है.
मीणा ने कहा कि गांव आज भी अपनी छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर जूझ रहे हैं. लेकिन सरकार उनका समाधान नहीं कर पा रही. भाजपा नेताओं ने मंगलवार को दोवड़ा, डूंगरपुर, बिछीवाड़ा पंचायत समिति क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित किया.