ETV Bharat / state

डूंगरपुर के 738वें स्थापना दिवस पर 3 दिवसीय वागड़ महोत्सव का रंगारंग आगाज - dungarpur news

डूंगरपुर के 738वें स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय रंगारंग कार्यक्रमों का आगाज बुधवार को हुआ. राजस्थान सहित देश के अलग-अलग हिस्सों से आए लोक कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी. वहीं वागड़ की कला और संस्कृति से जुड़ी प्रदर्शनी उद्घाटन किया गया.

3 day Vagad Festival colorful debut on 738th Foundation Day, dungarpur news, डूंगरपुर न्यूज
author img

By

Published : Nov 6, 2019, 4:16 PM IST

डूंगरपुर. जिले के 738वें स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय रंगारंग कार्यक्रमों का आगाज बुधवार को हुआ. बता दें कि तीन दिवसीय वागड़ महोत्सव को लेकर शहर को आकर्षक रंग-बिरंगी फर्रियो और लाइटिंग से सजाया गया.

738वें स्थापना दिवस पर 3 दिवसीय वागड़ महोत्सव का रंगारंग आगाज

लक्ष्मण मैदान में बुधवार को वागड़ महोत्सव का आगाज हुआ. जिला न्यायाधीश महेंद्रसिंह सिसोदिया, जिला कलेक्टर आलोक रंजन, एसपी जय यादव, विधायक गणेश घोघरा, सभापति केके गुप्ता, प्रधान लक्ष्मण कोटेड ने रिबन काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस अवसर पर स्थानीय लोक कलाकारों ने ढोल और कुंडी की थाप पर होली पर खेली जाने वाली गैर नृत्य किया तो मौजूद शिक्षक और बच्चे भी गैर खेलते नजर आए. वहीं बाड़मेर के बालोतरा से आए कलाकारों ने लाल रंग के राजपूती पोषक में होली ले गैर खेली. वहीं देश के कई हिस्सों से आए कलाकारों ने भी रंगारंग प्रस्तुतियों के समां बांध दिया.

पढ़ेंः प्रदेश में कई जिलों में हुआ विधिक सेवा सप्ताह का आगाज, आम जनता को मिलेगी लीगल जानकारी

स्वच्छ्ता, पॉलीथिन मुक्त के साथ ही स्थानीय पुराने उपकरणों की प्रदर्शनी ने किया आकर्षित

इस अवसर पर अतिथियों ने वागड़ महोत्सव को लेकर लगाई गई तीन दिवसीय प्रदर्शनी का अवलोकन किया. जिसमें नगर परिषद की ओर से डूंगरपुर स्वच्छ्ता के साथ ही पॉलीथिन मुक्त अभियान के तहत बनाई जा रही कपड़ों की थैली की प्रदर्शनी थी. वहीं रॉयल ग्रुप की ओर से वागड़ में पद्धति से खेती बाड़ी के उपकरण, मिट्टी और पत्थरों से बने बर्तन, औजार की प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रही. इसके अलावा स्थानीय शिल्प कला से जुड़ी दो प्रदर्शनियां थी, जिसमें बांस से बने उपकरण और पत्थरों से बनी शिल्प कला ने आकर्षित किया.

रात को आएंगे तारक मेहता का उल्टा चश्मा के कलाकार

वागड़ महोत्सव को लेकर बुधवार रात को रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. प्रसिद्ध टीवी धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा के कलाकार नटू काका और बाघा लोगों को गुदगुदाएंगे.

डूंगरपुर. जिले के 738वें स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय रंगारंग कार्यक्रमों का आगाज बुधवार को हुआ. बता दें कि तीन दिवसीय वागड़ महोत्सव को लेकर शहर को आकर्षक रंग-बिरंगी फर्रियो और लाइटिंग से सजाया गया.

738वें स्थापना दिवस पर 3 दिवसीय वागड़ महोत्सव का रंगारंग आगाज

लक्ष्मण मैदान में बुधवार को वागड़ महोत्सव का आगाज हुआ. जिला न्यायाधीश महेंद्रसिंह सिसोदिया, जिला कलेक्टर आलोक रंजन, एसपी जय यादव, विधायक गणेश घोघरा, सभापति केके गुप्ता, प्रधान लक्ष्मण कोटेड ने रिबन काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस अवसर पर स्थानीय लोक कलाकारों ने ढोल और कुंडी की थाप पर होली पर खेली जाने वाली गैर नृत्य किया तो मौजूद शिक्षक और बच्चे भी गैर खेलते नजर आए. वहीं बाड़मेर के बालोतरा से आए कलाकारों ने लाल रंग के राजपूती पोषक में होली ले गैर खेली. वहीं देश के कई हिस्सों से आए कलाकारों ने भी रंगारंग प्रस्तुतियों के समां बांध दिया.

पढ़ेंः प्रदेश में कई जिलों में हुआ विधिक सेवा सप्ताह का आगाज, आम जनता को मिलेगी लीगल जानकारी

स्वच्छ्ता, पॉलीथिन मुक्त के साथ ही स्थानीय पुराने उपकरणों की प्रदर्शनी ने किया आकर्षित

इस अवसर पर अतिथियों ने वागड़ महोत्सव को लेकर लगाई गई तीन दिवसीय प्रदर्शनी का अवलोकन किया. जिसमें नगर परिषद की ओर से डूंगरपुर स्वच्छ्ता के साथ ही पॉलीथिन मुक्त अभियान के तहत बनाई जा रही कपड़ों की थैली की प्रदर्शनी थी. वहीं रॉयल ग्रुप की ओर से वागड़ में पद्धति से खेती बाड़ी के उपकरण, मिट्टी और पत्थरों से बने बर्तन, औजार की प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रही. इसके अलावा स्थानीय शिल्प कला से जुड़ी दो प्रदर्शनियां थी, जिसमें बांस से बने उपकरण और पत्थरों से बनी शिल्प कला ने आकर्षित किया.

रात को आएंगे तारक मेहता का उल्टा चश्मा के कलाकार

वागड़ महोत्सव को लेकर बुधवार रात को रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. प्रसिद्ध टीवी धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा के कलाकार नटू काका और बाघा लोगों को गुदगुदाएंगे.

Intro:डूंगरपुर। डूंगरपुर के 738वें स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय रंगारंग कार्यक्रमों का आगाज बुधवार को हुआ। राजस्थान सहित देश के अलग-अलग हिस्सों से आए लोक कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी तो वहीं वागड़ की कला और संस्कृति से जुड़ी प्रदर्शनी का उदघाट्न किया गया।


Body:तीन दिवसीय वागड़ महोत्सव को लेकर डूंगरपुर शहर को आकर्षक रंग-बिरंगी फ़र्रियो और लाइटिंग से सजाया गया है। लक्ष्मण मैदान में बुधवार को वागड़ महोत्सव का आगाज हुआ। जिला न्यायाधीश महेंद्रसिंह सिसोदिया, जिला कलेक्टर आलोक रंजन, एसपी जय यादव, विधायक गणेश घोघरा, सभापति केके गुप्ता, प्रधान लक्ष्मण कोटेड ने रिबन काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की।
इस अवसर पर स्थानीय लोक कलाकारों ने ढोल व कुंडी की थाप पर होली पर खेली जाने वाली गैर नृत्य किया तो मौजूद शिक्षक और बच्चे भी गैर खेलते नजर आए। वहीं बाड़मेर के बालोतरा से आये कलाकारों ने लाल रंग के राजपूती पोषक में होली ले गैर खेली। वही देश के कई हिस्सों से आये कलाकारों ने भी रंगारंग प्रस्तुतियों के समां बांध दिया।

- स्वच्छ्ता, पॉलीथिन मुक्त के साथ ही स्थानीय पुराने उपकरणों की प्रदर्शनी ने किया आकर्षित
इस अवसर पर अतिथियों ने वागड़ महोत्सव को लेकर लगाई गई तीन दिवसीय प्रदर्शनी का अवलोकन किया। जिसमें नगरपरिषद की ओर से डूंगरपुर स्वच्छ्ता के साथ ही पॉलीथिन मुक्त अभियान के तहत बनाई जा रही कपड़ो की थैली की प्रदर्शनी थी तो रॉयल ग्रुप की ओर से वागड़ में पद्धति से खेतीबाड़ी के उपकरण, मिट्टी और पत्थरों से बने बर्तन, औजार की प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रही।इसके अलावा स्थानीय शिल्प कला से जुड़ी दो प्रदर्शनियां थी, जिसमे बांस से बने उपकरण और पत्थरों से बनी शिल्प कला ने आकर्षित किया।

- रात को आएंगे तारक मेहता का उल्टा चश्मा के कलाकार
वागड़ महोत्सव को लेकर बुधवार रात को रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। प्रसिद्ध टीवी धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा के कलाकार नटू काका और बाघा लोगों को गुदगुदाएंगे।

बाईट- केके गुप्ता, सभापति नगर परिषद डूंगरपुर


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.