डूंगरपुर. कोरोना संक्रमण बचाव तथा एडवाइजरी की पालना करने को लेकर जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला एवं जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने राजस्थान-गुजरात बॉर्डर पर शनिवार को पहुंचकर निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए. जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने थानाधिकारी रिजवान खान से गुजरात और महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों से आने वाले वाहनो के प्रवेश संबंधी जानकारी ली और बिना आरटीपीसीआर नेगेटीव रिपोर्ट के प्रवेश नही देने के निर्देश दिए.
कलेक्टर ओला तथा एसपी जोशी ने सरकार के निर्देशों एवं गाइडलाइन का सख्ती से उसका पालन करने को कहा. साथ ही उन्होंनें 24 घण्टो में की गई कार्रवाई के बारें में भी जानकारी ली. इस पर थानाधिकारी खान ने बताया कि ट्रैवल्स की बसें, जीप, कार, एवं छोटे वाहनों को नियमों की पालना करते हुए वापस लौटाए जाने की जानकारी दी. कलेक्टर ओला ने बोर्डर पर मौजूद चिकित्सा टीम तथा बोर्डर पर नियुक्त कार्मिकों की व्यवस्था के बारे में पूछा.
यह भी पढ़ें- कोटा के शवदाहों में नहीं बची जगह, वेटिंग में शव...सरकार छुपा रही आंकड़े
इस पर तहसीलदार पुष्पेन्द्रसिंह राजावात ने विभाग के लगाए गए कार्मिकों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि तीन पारियों में कार्मिक कार्य कर रहे हैं और कार्मिको की सुरक्षा को लेकर मास्क, सैनिटाइजर एवं पीने के पानी की व्यवस्था के बारें में जानकारी दी. जिला पुलिस अधीक्षक जोशी ने बॉर्डर पर लगे पुलिस विभाग कर्मचारियों के बारें में जानकारी ली. इस पर खान ने बताया की 15-15 पुलिसकर्मियों की तीन टीमें लगाई गई हैं. बॉर्डर पर थानाधिकारी रिजवान खान, तहसीलदार पुष्पेन्द्रसिंह एवं पुलिस स्टाफ और चिकित्सा कर्मी मौजूद रहे.