डूंगरपुर. कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार रात को चेन स्नेचिंग की वारदात हो गई. इस दौरान महिला के चिल्लाने पर लोग बचाव के लिए दौड़े, लेकिन बदमाश तलवार दिखाकर डराते हुए बाइक पर बैठकर फरार हो गए. वहीं घटना के बाद पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
बताया जा रहा है कि शहर के रविंद्रनाथ टैगोर कॉलोनी निवासी हिरी देवी कलाल और उसकी पड़ोसी गीता बेन अपनी बेटी से मिलने गेपसागर की पाल गईं थीं. रात को अंधेरा होने के बाद वे लौट रहीं थीं. ऑटो से उतरकर पैदल-पैदल घर जा रहीं थीं. इसी दौरान एक बाइक पर दो युवक पीछे से आये, जिसमें से पीछे बैठा युवक नीचे उतरा और हिरी देवी के गले में पहनी सोने की चेन खींच ली. इसके बाद बदमाश भागकर बाइक पर बैठ गया.
ये पढ़ेंः पढ़ाई का तनाव दूर करने कॉलेज में बनेंगे मेंटल काउंसलिंग सेंटर, स्टूडेंट्स को मिलेगा फायदा
महिला के चिल्लाने पर आसपास के लोग बचाव के लिए दौड़े, लेकिन बदमाशों ने तलवार दिखाते हुए डराया और इसके बाद माथुगामड़ा रोड की ओर फरार हो गए. इस वारदात के बाद बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. सूचना पर डीएसटी टीम और कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पंहुची.
महिला ने बताया कि बाइक पर दो युवक थे, जिसमे से चेन तोड़ने वाले युवक ने मुंह बांध रखा था. वहीं पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के बाद नाकाबंदी करवा दी और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. दूसरी ओर घटना के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त है. लोगों ने कॉलोनी में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी लगाने की मांग रखी है. वहीं पुलिस आसपास के दुकानों और अन्य जगह से सीसीटीवी खंगाल रही है.