डूंगरपुर. शिक्षक भर्ती- 2018 के तहत रिक्त पड़े अनारक्षित पदों को एसटी वर्ग से भरने की मांग को लेकर जनजाति के अभ्यर्थी 10 दिनों से हाईवे के किनारे पहाड़ी पर पड़ाव डाले हुए हैं. इसी के तहत अभ्यर्थियों ने बुधवार को सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
बता दें कि शिक्षक भर्ती-2018 में खाली रही अनारक्षित पदों पर भर्ती की मांग को लेकर एसटी वर्ग के अभ्यर्थी आंदोलन कर रहे हैं. इसी को लेकर डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा क्षेत्र में कांकरिया डूंगरी पर एसटी अभ्यर्थियों का पड़ाव पिछले 10 दिन से जारी है.
पढ़ें- डूंगरपुर: बुधवार को 27 नए कोरोना केस मिले, आंकड़ा पहुंचा 1700 के पार
इधर, जिला प्रशासन भी पूरे मामले में सतर्कता बरत रहा है, जिसके चलते मंगलवार को अब ड्रोन कैमरे से प्रशासन ने डूंगरी पर निगरानी कर रहा है. ड्रोन से निगरानी के चलते पड़ाव स्थल पर बैठे एसटी वर्ग के अभ्यर्थी नाराज हो गए और सरकार एवं जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
वहीं, दूसरी ओर अभ्यर्थियों ने मौके पर प्रशासन की ओर से सख्ती करने का विरोध जताया. गौरतलब है कि शिक्षक भर्ती-2018 के तहत टीएसपी क्षेत्र में 1,167 अनारक्षित पद रिक्त रह गए थे और एसटी अभ्यर्थी इन रिक्त पदों को एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों से भरने की मांग कर रहे हैं और पिछले 10 दिन से कांकरिया डूंगरी पर पड़ाव डाले हुए हैं.