डूंगरपुर. शहर और जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए शहर के व्यापारियों ने स्वप्रेरित बाजार खोलने और बंद करने का समय निर्धारित कर दिया है. साथ ही सप्ताह में एक दिन बाजार को पूरी तरह बंद करने का भी निर्णय लिया गया है. जिससे कोरोना के फैलते संक्रमण पर अंकुश लगाया जा सके.
दरअसल, डूंगरपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र के साथ ही अब शहर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए व्यापारी संगठन चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने कई निर्णय लिए है. चैंबर अध्यक्ष और सभापति केके गुप्ता के सानिध्य में विभिन्न व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों की एक बैठक आयोजित की गई.
बैठक में शहर कोतवाल चांदमल सिंगारिया भी मौजूद रहे. इस दौरान बैठक में शुक्रवार से डूंगरपुर शहर में बाजार सुबह 9 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक ही खुलेंगे रहेंगे. वहीं, रविवार को शहर में संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा. रविवार को मेडिकल स्टोर के अलावा किसी भी प्रकार की दुकानें नहीं खुलेगी.
बैठक को संबोधित करते हुए सभापति केके गुप्ता ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जागरूक रहना जरूरी है. उन्होंने व्यापारियों से मास्क का उपयोग करने और सोशल डिस्टेंस रखने का आह्वान किया है.
पढ़ेंः राजसमंद में कोरोना के 9 नए मामले आए सामने, कुल आंकड़ा 682
बैठक में सर्वसम्मति से बाजार खोलने का समय भी निर्धारित किया गया. गुप्ता ने कहा कि निर्धारित समय के बाद दुकान खुली मिलने पर व्यापारी का चालान काटा जाएगा. कोरोना से बचाव को लेकर नियमों की पालना नहीं करने वाले व्यापारी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.