डूंगरपुर. जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे 8 पर आमझरा के पास शनिवार सुबह एक निजी ट्रैवेल्स की बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में करीब 12 यात्री घायल हो गए. बस भीलवाड़ा की ओर जा रही थी.
पुलिस के अनुसार निजी ट्रैवेल्स की एक बस शुक्रवार रात को गुजरात के सूरत से रवाना हुई और भीलवाड़ा की ओर जा रही थी. इस दौरान डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे 8 पर आमझरा के पास चालक को झपकी लग गई. जिससे बस अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गई.
पढ़ेंः प्रदेश के तमाम एयरपोर्ट पर तैनात किए गए ATS कमांडो
हादसे के वक्त बस में सवार लोग भी नींद में थे, ऐसे में जैसे ही बस पलटी तो हाहाकार मच गया. यात्री चीखने-चिल्लाने लगे. हादसे में बस में सवार करीब 12 यात्री घायल हो गए, जिनके हाथ-पैर और शरीर पर कई जगह चोटें आई. हाईवे से गुजर रहे अन्य लोगों ने बस में फंसे और घायल यात्रियों को बचाने का प्रयास किया.
सूचना पर बिछीवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बिछीवाड़ा अस्पताल लाया गया, जहां पर घायलों का उपचार करवाया गया. वहीं, कई यात्रियों को अन्य वाहनों से अपने गंतव्य की ओर रवाना किया गया.