डूंगरपुर.जिला परिषद डूंगरपुर की विशेष बैठक का जिला परिषद सदस्यों ने बुधवार को बहिष्कार कर दिया. परिषद सदस्य बैठक से बाहर निकलकर कलेक्ट्री के गार्डन में आकर बैठ गए और गार्डन में जमकर हंगामा किया. इसके बाद जिला प्रमुख खुद सदस्यों को समझाने पहुंची. करीब डेढ़ घंटे की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ.
सदस्यों ने लगाया उपेक्षा करने का आरोप
डूंगरपुर जिला परिषद की साधारण सभी की विशेष बैठक का जिला परिषद सदस्यों ने बहिष्कार कर दिया. जिसके चलते विशेष बैठक नहीं हो सकी. जिला परिषद सदस्यों ने बैठक की समय पर सूचना नहीं देने और पूर्व में अनुमोदित प्रस्तावों की जानकारी नहीं देने की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है. उप जिला प्रमुख सुरता परमार के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट गार्डन में जाकर बैठ गए. इस दौरान जिला प्रमुख सूर्या अहारी भी सदस्यों को मनाने के लिए पहुंचीं, लेकिन जिला प्रमुख के समक्ष भी उनके व्यवहार को लेकर सदस्यों ने नाराजगी जताई.
बैठकों की सूचना नहीं देने से नाराज सदस्य
सदस्यों ने कहा की जिला परिषद की होने वाले बैठकों की उन्हें समय पर सूचना नहीं दी जाती है. वहीं, बैठकों में जिन कार्यो के प्रस्ताव अनुमोदित किया जाता है उन कार्यो की जानकारी भी सदस्यों को नहीं दी जाती. सदस्य जनता से जुड़े जिन कार्यो को लेकर आते हैं तो जिला प्रमुख और अधिकारियों की ओर से उन कार्यो की स्वीकृति तक नहीं निकालकर सदस्यों की उपेक्षा करते हैं.