डूंगरपुर. जिले में रविवार को विश्व आदिवासी दिवस मनाया जा रहा है. इसी के तहत शहर के आदिवासी छात्रावास में आदिवासी विकास परिषद और रॉयल ग्रुप की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है.
अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज स्वर्गीय जयंतीलाल ननोमा की याद में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ डूंगरपुर-बांसवाडा सांसद कनकमल कटारा और भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा ने किया. शिविर में आदिवासी युवा बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और रक्तदान कर किसी की जिंदगी को बचाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इस मौके पर अतिथियों ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए हुए उन्हें सम्मानित भी किया.
पढ़ें- राजस्थान सियासी घमासानः मुख्यमंत्री के पत्र पर भाजपा के दिग्गजों की तीखी प्रतिक्रिया
इस मौके पर रॉयल ग्रुप के अध्यक्ष मोहन कोटेड ने बताया कि आदिवासी दिवस पर प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है. इसी के तहत इस वर्ष भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. शिविर में एक हजार यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से 100 से अधिक यूनिट रक्त का दान हो चुका है.
शिविर के दौरान आदिवासी समाज के युवाओं को सामाजिक परमपराओं, संस्कृति को बनाये रखने के लिए एकजुट होकर काम करने पर जोर दिया गया. इस अवसर पर डॉ. जेके रोत, आदिवासी विकास परिषद के रूपलाल डामोर सहित कई लोग मौजूद रहे.