डूंगरपुर. कोरोना की दूसरी लहर खत्म होने के बाद अब तीसरी लहर को लेकर देशभर में अलर्ट जारी है. वहीं कोरोना से बचाव को लेकर सरकार से लेकर प्रशासन और चिकित्सा विभाग वैक्सीनेशन पर जोर दे रहे है, लेकिन आदिवासी अंचल में वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में अजीब सा डर समाया हुआ है.
जिसको दूर करते हुए चिकित्सा विभाग ने जागरूकता की मदद से 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन के लक्ष्य को पूरा कर लिया है. जिले के सागवाड़ा ब्लॉक में भीलूड़ा पंचायत सौ प्रतिशत वैक्सीनेशन वाली पहली पंचायत बन गई है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि भीलूड़ा गांव में आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने के बावजूद वैक्सीनेशन को लेकर चुनोतियों से निपटते हुए 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन को पूरा कर लिया है. पंचायत की कुल आबादी 6596 है, जिसमें से 18 प्लस के 5513 लोगों का वैक्सीनेशन कर लिया है. वहीं गांव के 62 लोग प्रवासी है, 1021 लोगों की उम्र 18 वर्ष की आयु से कम है.
पढ़ें- नगर निकाय उपचुनाव परिणाम: अजमेर और किशनगढ़ में कांग्रेस को झटका, बीजेपी के उम्मीदवार जीते
दूसरी लहर में 214 लोग पॉजिटिव हुए, 6 की मौत
कोरोना की दूसरी लहर में भीलूड़ा समेत उसके आसपास की 6 पंचायतों में कोरोना का संक्रमण ज्यादा फैला. भीलूड़ा, जेठाना, ओजरी, सेलोता, दिवड़ा बड़ा, फ़लातेड़,, सेमलिया पंचायत में दूसरी लहर में 214 संक्रमित केस सामने आए, जिसमें से 6 संक्रमित मरीजों की मौत भी हो गई, लेकिन इसी बीच कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर पंचायत में गजब का काम हुआ. चिकित्सा अधिकारी सहित पंचायत कोरम ने लोगों के भ्रम को दूर किया. लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया.