डूंगरपुर. जिला कलेक्टर कानाराम गुरुवार दोपहर को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे. यहां कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. जेएम जडेजा, मेडिकल कॉलेज अस्पताल अधीक्षक डॉ. श्रीकांत असावा, पीएमओ डॉ. कांतिलाल मेघवाल और प्रवक्ता डॉ. महेंद्र डामोर के साथ कोविड अस्पताल का निरीक्षण किए.
कलेक्टर ने अस्पताल के कोविड पॉजिटीव वार्ड, आईसीयू वार्ड, निगेटिव वार्ड और आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया. साथ ही वहां की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली. इस दौरान कलेक्टर ने कोरोना मरीजों को रोजाना दवाइयों के साथ ही वहां की सफाई व्यवस्था के बारे में भी निर्देश दिए.
यह भी पढ़ेंः डूंगरपुर: शराब दुकान का ग्रामीणों ने किया विरोध, आंदोलन की चेतावनी
कलेक्टर ने निरीक्षण के बाद मेडिकल कॉलेज प्राचार्य सहित डॉक्टरों के साथ बैठक ली, जिसमें कोरोना को लेकर समीक्षा की गई. कलेक्टर ने जिले में बढ़ते कोरोना के आंकड़े को लेकर चिंता जताई और व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक लिया. कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए. इसके लिए कोविड अस्पताल में अब तक 1 बजे तक सैंपलिंग की व्यवस्था थी, जिसे बढ़ाकर शाम 5 बजे तक करने के निर्देश दिए. साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने पर उनके लिए 150 बेड की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए. इसके अलावा कोरोना मरीजों के साथ बेहतर व्यवहार के भी निर्देश दिए गए.