डूंगरपुर. तंबाकू निषेध कार्यक्रम को लेकर बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से शहर के व्यापारियों की एक बैठक आयोजित की गई. मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में आयोजित बैठक में शहर के कई व्यापारियों ने हिस्सा लिया. तंबाकू नियंत्रण को लेकर प्रभारी अधिकारी डॉ. किशोरीलाल ने सरकार की ओर से बनाए गए कानून के बारे में जानकारी दी.
डॉ. किशोरीलाल ने कहा कि तंबाकू स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. इससे कैंसर सहित कई तरह की गंभीर बीमारियां हो सकती है, इसलिए तम्बाकू प्रोडक्ट का सेवन करने से ही लोगों को बचना चाहिए. इसके साथ ही किशोरीलाल ने कहा कि तंबाकू को बेचना भी अब एक अपराध है. इसके लिए कानून बना है और इसके बावजूद कोई व्यापारी बिना अनुमति के तंबाकू प्रोडक्ट बेचता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने का भी प्रावधान है. जिसके तहत व्यापारी को जुर्माना ओर सजा दोनों हो सकती है.
पढे़ं- बीकानेरः अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर वरिष्ठ नागरिकों को किया गया सम्मानित
डॉ. ने कहा कि व्यापारी जितना हो सके उतना तंबाकू को नहीं बेचने का प्रयास करें, जिससे कि कार्रवाई से बच सकते है. इस दौरान व्यापारियों ने कहा कि सरकार तंबाकू प्रॉडक्ट को बैन कर रही है और व्यापारियों को बेचने पर कार्रवाई करने की बात कर रही. इससे अच्छा सरकार को तंबाकू बनाने वाली कंपनियों को ही बंद कर देना चाहिए या उन पर ही कार्रवाई करनी चाहिए. तंबाकू से बनने वाले उत्पाद ही बाजार में नहीं आए. इस दौरान व्यापारियों ने सरकार की मंशा के अनुसार पूरा सहयोग करने का भरोसा दिलाया गया.