डूंगरपुर. राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर ग्रामीण विकास और पंचायतीराज विभाग की विभिन्न योजनाओं को लेकर महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत "पूरा काम पूरा दाम अभियान" के तहत शुक्रवार को जागरूकता रथ को रवाना किया गया. जिला कलेक्टर परिसर से ग्राम पंचायतों में प्रचार-प्रसार हेतु रथ जिला कार्यक्रम समन्वयक और जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला, पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा, विधायक गणेश घोघरा, एडीएम कृष्णपालसिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंजली राजोरिया, उप जिला प्रमुख सुरता परमार, प्रधान बिछीवाड़ा देवराम रोत, प्रधान डूंगरपुर कांता कोटेड, समाजसेवी समाजसेवी असरार अहमद, भरत नागदा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
पढ़ें: डूंगरपुर में बेकाबू कोरोना: स्कूली छात्र, मेडिकल स्टूडेंट सहित 215 नए मामले आए सामने, 3 की मौत
रथ के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को रोजगार गारंटी योजना में पूरा काम करते हुए पूरा दाम लेने की अपील की जाएगी. वहीं, कोरोना की दूसरी लहर से बचाव हेतु प्रोटोकॉल गाइडलाइन को अपनाने और वैक्सीनेशन करवाने हेतु प्रेरित करने के लिए भी जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाई गई.
जागरूकता रथ 30 अप्रैल 2021 तक जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में भृमण कर महात्मा गांधी नरेगा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वस्छ भारत मिशन, राजीविका, चिरंजीवी योजना के साथ-साथ कोरोना वेक्सिनेशन के बारें में प्रचार प्रसार कर आमजन को जागरूक करेगा. इसके साथ ही विभिन्न योजनाओं के ब्रोशर का भी वितरण किया जाएगा.