डूंगरपुर. वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप जयंती गुरुवार को मनाई गई. शहर में महाराणा प्रताप को प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जयकारे लगाए. उनके आदर्शो को आत्मसात के बताए पदचिन्हों पर चलने की अपील की गई.
479वीं महाराणा प्रताप जयंती पर गुरुवार सुबह से ही क्षत्रिय समाज के लोग प्रताप चौराहे पर एकत्रित होने लगे. इसके बाद क्रेन की मदद से महाराणा प्रताप और उनके घोड़े चेतक पर माल्यार्पण किया गया. वहीं समाज के लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित की . क्षत्रिय समाज के लोगों ने जय राणा प्रताप की जय..शिवा सरदार की जय के जयकारे लगाएं.
इसके बाद वागड़ क्षत्रिय महासभा की ओर से पुराना बस स्टैंड स्थित छात्रावास में सभा का आयोजन किया गया. जिसमें महाराणा प्रताप के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए समाज ओर देश के लिए दिए गए बलिदान को याद किया गया. समाज के गजेन्द्रसिंह चौहान, दौलतसिंह राठौड़ सहित कई अतिथियों ने प्रताप के आदर्शो को आत्मसात करने के लिए अपील की. साथ ही समाज के विकास के लिए सकारात्मक पहल करने पर जोर दिया.