आसपुर (डूंगरपुर). पंचायत समिति आसपुर में साधारण सभा का आयोजन किया गया. जो विधायक गोपीचंद मीणा, प्रधान चिमनलाल मीणा, बीडीओ वेदप्रकाश मीणा के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ. जिसमें सदस्यों ने बिजली, चिकित्सा व सड़क सहित विभिन्न जन समस्याओं को लेकर एक-दूसरे से सवाल-जवाब किए.
बैठक में आसपुर चिकित्सालय में चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ की कमी को लेकर सवाल किए. इस पर विधायक गोपीचंद मीणा ने सीएमएचओ से टेलीफोन पर बात कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए. साथ ही गणेशपुर मार्ग पर बनी डामर की सड़क टूट जाने का मुद्दा सभा में उठाया गया. कार्य की जांच करने की बावजूद उस पर कोई सुनवाई नहीं करने का भी आरोप लोक निर्माण विभाग पर लगाया गया. किन्तु लोक निर्माण विभाग का कोई भी कार्मचारी नही होने से इसका जवाब नही मिल सका.
बिजली विभाग द्वारा घंटो तक बिजली कटौती को लेकर रोष जताया गया.इस पर भी बिजली विभाग के कार्मिको ने समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर सीबीईओ अनोपसिंह सिसोदिया, बीसीएमएचओ डॉ अलंकार गुप्ता, वीरेन्द्रसिंह सिसोदिया, विष्णु मीणा, भवानसिंह अमृतिया, रतनलाल पाटीदार, गटुलाल कलाल, हिम्मतसिंह सहित कार्मिक उपस्थित रहे.