ETV Bharat / state

डूंगरपुर उपद्रव मामलाः सुरक्षा के तहत सरकार आम नागरिकों को दे हथियार रखने की अनुमति- सर्व समाज

डूंगरपुर में सर्व समाज ने आंदोलन में लिप्त लोगों पर कानूनी कार्रवाई करने और सुरक्षा को लेकर सरकार से आम नागरिक को हथियार रखने की अनुमति के तहत लाइसेंस देने की मांग की है. साथ ही सर्व समाज ने आसपुर उपखंड मुख्यालय पर उपखंड अधिकारी को प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के नाम विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है.

dungarpur aaspur news, rajasthan news
डूंगरपुर में सर्व समाज ने सरकार से मांगी हथियार रखने की अनुमती
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 6:38 PM IST

आसपुर (डूंगरपुर). जिले के सर्व समाज ने बुधवार को गत दिनों नेशनल हाईवे पर हुए उग्र आंदोलन में लिप्त लोगों पर कानूनी कार्रवाई करने और सुरक्षा को लेकर सरकार से आम नागरिक को हथियार रखने की अनुमति के तहत लाइसेंस देने की मांग की है. साथ ही सर्व समाज ने आसपुर उपखंड मुख्यालय पर उपखंड अधिकारी प्रवीण कुमार मीणा को प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के नाम विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है.

डूंगरपुर में सर्व समाज ने सरकार से मांगी हथियार रखने की अनुमती

ज्ञापन में उन्होंने बताया कि, सरकार को भोले-भाले आदिवासियों को बरगला कर टीएसपी क्षेत्र में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले लोगों की पहचान कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देने के लिए एक कठोर दंड का कानून पारित करना चाहिए. इस अराजकता में शामिल बाहरी लोगों की पहचान की जाए. सभी वर्गों को नियमानुसार समानता के आधार पर शिक्षक भर्ती के 1167 रिक्त पदों को भरा जाए. साथ ही जिले में घटित घटना को ध्यान में रखते हुए सामान्य वर्ग के लोगों को आत्मरक्षा और परिवार की सुरक्षा के लिए आर्म्स लाइसेंस के नियमों में ढील प्रदान करें.

ये भी पढ़ेंः डूंगरपुर उपद्रव मामलाः कांग्रेस का भाजपा पर पलटवार, मीणा बोले- बीजेपी नेता सिर्फ राजनीति कर रहे हैं

इसके अलावा उन्होंने ज्ञापन में लिखा है कि आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार ने गठित की कमेटी मामले की गंभीरता से जांच करे. असंवैधानिक मांग को लेकर हुए उग्र आंदोलन में सभी वर्गों के व्यापारिक प्रतिष्ठानों को हुए नुकसान का सरकार आकलन कर भुगतान करें. ताकि, व्यापारी मानसिक तनाव से बाहर निकलकर सुख मय जीवन यापन कर सकें. साथ ही व्यापारियों और उनके व्यापारिक प्रतिष्ठानों का सरकार की तरफ से बीमा कराया जाए.

आसपुर (डूंगरपुर). जिले के सर्व समाज ने बुधवार को गत दिनों नेशनल हाईवे पर हुए उग्र आंदोलन में लिप्त लोगों पर कानूनी कार्रवाई करने और सुरक्षा को लेकर सरकार से आम नागरिक को हथियार रखने की अनुमति के तहत लाइसेंस देने की मांग की है. साथ ही सर्व समाज ने आसपुर उपखंड मुख्यालय पर उपखंड अधिकारी प्रवीण कुमार मीणा को प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के नाम विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है.

डूंगरपुर में सर्व समाज ने सरकार से मांगी हथियार रखने की अनुमती

ज्ञापन में उन्होंने बताया कि, सरकार को भोले-भाले आदिवासियों को बरगला कर टीएसपी क्षेत्र में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले लोगों की पहचान कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देने के लिए एक कठोर दंड का कानून पारित करना चाहिए. इस अराजकता में शामिल बाहरी लोगों की पहचान की जाए. सभी वर्गों को नियमानुसार समानता के आधार पर शिक्षक भर्ती के 1167 रिक्त पदों को भरा जाए. साथ ही जिले में घटित घटना को ध्यान में रखते हुए सामान्य वर्ग के लोगों को आत्मरक्षा और परिवार की सुरक्षा के लिए आर्म्स लाइसेंस के नियमों में ढील प्रदान करें.

ये भी पढ़ेंः डूंगरपुर उपद्रव मामलाः कांग्रेस का भाजपा पर पलटवार, मीणा बोले- बीजेपी नेता सिर्फ राजनीति कर रहे हैं

इसके अलावा उन्होंने ज्ञापन में लिखा है कि आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार ने गठित की कमेटी मामले की गंभीरता से जांच करे. असंवैधानिक मांग को लेकर हुए उग्र आंदोलन में सभी वर्गों के व्यापारिक प्रतिष्ठानों को हुए नुकसान का सरकार आकलन कर भुगतान करें. ताकि, व्यापारी मानसिक तनाव से बाहर निकलकर सुख मय जीवन यापन कर सकें. साथ ही व्यापारियों और उनके व्यापारिक प्रतिष्ठानों का सरकार की तरफ से बीमा कराया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.