ETV Bharat / state

उपखंड अधिकारी की लापरवाही के चलते लॉकडाउन का बना मजाक, पुलिस के छूटे पसीने - डूंगरपुर में लॉक डाउन

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन है. ऐसे में डूंगरपुर के आसपुर में उपखण्ड अधिकारी ने अपनी मनमर्जी दिखाते हुए लोगों को एक पास जारी कर दिया. जिसके बाद सभी दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान खोल दिए. दुकानों के खुलने से सभी जगहों पर भीड़ देखने को मिली. वहीं दुकानदारों ने दुकान के आगे कोई सोशल डिस्टेंस भी नहीं रखा था.

प्रशासन ने उड़ाई लॉक डाउन धज्जियां, Administration blows lock down strips
प्रशासन ने उड़ाई लॉक डाउन की धज्जियां
author img

By

Published : Mar 31, 2020, 9:22 PM IST

आसपुर (डूंगरपुर). कोरोना वायरस को लेकर देशभर में 14 अप्रैल तक पूर्ण रूप से लॉक डाउन है. ऐसे में आसपुर उपखण्ड अधिकारी ने गैर जिम्मेदारी दिखाते हुए लोगों को पास जारी कर दिया है. जिसके बाद आसपुर कस्बे में स्थित दुकानदारों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान खोल दिए. जिससे लोगों की रेलमपेल देखने को मिली.

प्रशासन ने उड़ाई लॉक डाउन की धज्जियां

वहीं दुकानदारों ने दुकान के आगे कोई सोशल डिस्टेंस भी नहीं रखा था. इससे लोग भी मनमर्जी से खड़े रहकर खरीददारी कर रहे थे. वहीं लोगों की अधिक भीड़ को देखते हुए पुलिस को भी परेशान होना पड़ा. दुकानदारों के पास उपखण्ड अधिकारी द्वारा जारी माल लाने और दुकान का पास होने से पुलिस भी मूकदर्शक होकर बैठी रही.

पढ़ेंः लोकभवन में आईं करीब 3 हजार शिकायतें...भोजन, प्रवासी राजस्थानी और Sanitizer छिड़काव की ज्यादा

प्रशासन ने दी ढील, लोगों की बढ़ी रेलमपेल

आसपुर उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत नांदली, सागोरा के पारडा सोलंकी गांव में पिता-पुत्र के बाद दादा की भी कोरोना पोजेटिव रिपोर्ट आने के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया था. लेकिन उपखंड अधिकारी सुनील कुमार झिगोनिया ने सोमवार और मंगलवार दो दिनों में 266 लोगों को वाहन द्वारा दुकान की सामग्री लाने के लिए पास जारी किए. वहीं इधर व्यापार संघ एसोसिएशन ने भी उपखण्ड अधिकारी द्वारा जारी किए पास का भी विरोध जताया है.

पढ़ेंः लोकभवन में आईं करीब 3 हजार शिकायतें...भोजन, प्रवासी राजस्थानी और Sanitizer छिड़काव की ज्यादा

व्यापार मण्डल लोक डाउन को लेकर बनाए थे नियम

व्यापार मण्डल अध्यक्ष सुशील जैन ने बताया कि कस्बे में छोटी मोटी कुल 600 दुकानें है. जिसमे किराणा की 200 दुकानें है. ऐसे में संघ द्वारा दैनिक आवश्यक सामग्री की दुकानें खोलने का समय 7 से 11 बजे तक का समय किया था. जिसमे सब व्यापारी सहमत और सन्तुष्ट थे, लेकिन प्रशासन ने पास जारी कर लॉक डाउन के नियमों का पालन नहीं किया. वहीं इनका विरोध करने पर उपखण्ड अधिकारी ने कानूनी कार्रवाई करने को कहा.

पढ़ेंः कोटाः पुलिस ने दिहाड़ी मजदूरों से भरी बस को 5 घंटे तक रोके रखा, सबके पास थी स्क्रीनिंग रिपोर्ट

इधर उपखंड अधिकारी सुनील कुमार झिगोनिया ने कैमरे के आगे आने से मना कर दिया और बताया कि कालाबाजारी रोकने के लिए सभी दुकानदारों को पास जारी किए है. जिससे आमजन को राहत मिले और प्रतिदिन दुकानों और बाजार में लोगों की भीड़ न हो.

आसपुर (डूंगरपुर). कोरोना वायरस को लेकर देशभर में 14 अप्रैल तक पूर्ण रूप से लॉक डाउन है. ऐसे में आसपुर उपखण्ड अधिकारी ने गैर जिम्मेदारी दिखाते हुए लोगों को पास जारी कर दिया है. जिसके बाद आसपुर कस्बे में स्थित दुकानदारों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान खोल दिए. जिससे लोगों की रेलमपेल देखने को मिली.

प्रशासन ने उड़ाई लॉक डाउन की धज्जियां

वहीं दुकानदारों ने दुकान के आगे कोई सोशल डिस्टेंस भी नहीं रखा था. इससे लोग भी मनमर्जी से खड़े रहकर खरीददारी कर रहे थे. वहीं लोगों की अधिक भीड़ को देखते हुए पुलिस को भी परेशान होना पड़ा. दुकानदारों के पास उपखण्ड अधिकारी द्वारा जारी माल लाने और दुकान का पास होने से पुलिस भी मूकदर्शक होकर बैठी रही.

पढ़ेंः लोकभवन में आईं करीब 3 हजार शिकायतें...भोजन, प्रवासी राजस्थानी और Sanitizer छिड़काव की ज्यादा

प्रशासन ने दी ढील, लोगों की बढ़ी रेलमपेल

आसपुर उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत नांदली, सागोरा के पारडा सोलंकी गांव में पिता-पुत्र के बाद दादा की भी कोरोना पोजेटिव रिपोर्ट आने के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया था. लेकिन उपखंड अधिकारी सुनील कुमार झिगोनिया ने सोमवार और मंगलवार दो दिनों में 266 लोगों को वाहन द्वारा दुकान की सामग्री लाने के लिए पास जारी किए. वहीं इधर व्यापार संघ एसोसिएशन ने भी उपखण्ड अधिकारी द्वारा जारी किए पास का भी विरोध जताया है.

पढ़ेंः लोकभवन में आईं करीब 3 हजार शिकायतें...भोजन, प्रवासी राजस्थानी और Sanitizer छिड़काव की ज्यादा

व्यापार मण्डल लोक डाउन को लेकर बनाए थे नियम

व्यापार मण्डल अध्यक्ष सुशील जैन ने बताया कि कस्बे में छोटी मोटी कुल 600 दुकानें है. जिसमे किराणा की 200 दुकानें है. ऐसे में संघ द्वारा दैनिक आवश्यक सामग्री की दुकानें खोलने का समय 7 से 11 बजे तक का समय किया था. जिसमे सब व्यापारी सहमत और सन्तुष्ट थे, लेकिन प्रशासन ने पास जारी कर लॉक डाउन के नियमों का पालन नहीं किया. वहीं इनका विरोध करने पर उपखण्ड अधिकारी ने कानूनी कार्रवाई करने को कहा.

पढ़ेंः कोटाः पुलिस ने दिहाड़ी मजदूरों से भरी बस को 5 घंटे तक रोके रखा, सबके पास थी स्क्रीनिंग रिपोर्ट

इधर उपखंड अधिकारी सुनील कुमार झिगोनिया ने कैमरे के आगे आने से मना कर दिया और बताया कि कालाबाजारी रोकने के लिए सभी दुकानदारों को पास जारी किए है. जिससे आमजन को राहत मिले और प्रतिदिन दुकानों और बाजार में लोगों की भीड़ न हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.