ETV Bharat / state

डूंगरपुर: कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग अलर्ट, विदेशियों पर रखे जा रहे नजर - डूंगरपुर न्यूज

डूंगरपुर में कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर है. खासकर विदेश से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग करते हुए उनकी निगरानी की जा रही है. वहीं एक दिन पहले ही भेजे गए 3 सैंपल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

Alert in Dungarpur Regarding Corona Virus
कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग अलर्ट
author img

By

Published : Mar 17, 2020, 11:46 PM IST

डूंगरपुर. कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन और चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर है. खासकर विदेश से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग करते हुए उनकी निगरानी रखी जा रही है. वहीं एक दिन पहले ही भेजे गए 3 सैंपल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जिसके बाद विभाग ने राहत की सांस ली.

कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग अलर्ट

वहीं विदेश से लौटे एक अन्य युवक में सर्दी-जुकाम, खांसी और बुखार के लक्षण पाएं जाने पर उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर सैंपल लिए गए हैं. कोरोना वायरस को लेकर नगर परिषद की ओर से रोडवेज बसों पर केमिकल स्प्रे किया गया है. वहीं यात्रियों को मास्क भी बांटे गए हैं.

कोरोना वायरस को लेकर डूंगरपुर जिले में दुबई से आए एक परिवार में दो बच्चों और एक अन्य युवक में सर्दी-जुकाम, खांसी और बुखार की शिकायत होने पर सैंपल लेकर जांच के लिए उदयपुर लेबोरेट्री भेजे गए थे. साथ ही तीनों का जिला अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में इलाज चल रहा था. मंगलवार को उदयपुर से जांच में नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद चिकित्सा विभाग ने राहत की सांस ली.

यह भी पढ़ें- डूंगरपुर : ऑपरेशन आशा के तहत 8 बच्चों को बालश्रम से छुड़वाया, होटल संचालकों पर केस दर्ज

वहीं कुछ दिनों पहले ही कुवैत से लौटे एक अन्य युवक में सर्दी-जुकाम, खांसी और बुखार के लक्षण पाएं जाने पर डॉक्टरों ने उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया है. युवक के सैंपल लेकर उदयपुर लेबोरेट्री में भेजे गए हैं. वहीं डॉक्टरों की टीम ने युवक का इलाज शुरू कर दिया है. सैंपल रिपोर्ट बुधवार तक आएगी.

रोडवेज बसों में केमिकल स्प्रे, यात्रियों को बांटे मास्क

कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप को देखते हुए मंगलवार को चिकित्सा विभाग और नगर परिषद के अधिकारी रोडवेज बस स्टैंड पंहुचे. मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. शलभ शर्मा, नगर परिषद सभापति, सीएमएचओ डॉ. महेंद्र परमार, पीएमओ डॉ. कांतिलाल मेघवाल ने बस स्टैंड पर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. वहीं कोरोना से बचाव को लेकर रोडवेज की सभी बसों में केमिकल स्प्रे किया जा रहा है, ताकि यात्री किसी बीमारी से ग्रसित नहीं हो. इसके अलावा यात्रियों को मास्क भी बांटे गए हैं.

लोग घबराएं नहीं, सावधानी बरतें- मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल

डूंगरपुर मेडिकल के प्रिंसिपल डॉ. शलभ शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस से निबटने के लिए चिकित्सा विभाग की टीमें पूरी तरह से अलर्ट है. प्रिंसिपल ने कोरोना को लेकर तैयारियों के बारे में बताते हुए कहा कि इससे लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि सावधानी रखना जरूरी है. विदेश से आने वाले लोगों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि हर किसी को मास्क पहनने की भी जरूरत नहीं है, बल्कि हाथ को साबुन से धोएं या सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें. इसके अलावा घर के आसपास भी साफ-सफाई रखने की अपील की है.

डूंगरपुर. कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन और चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर है. खासकर विदेश से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग करते हुए उनकी निगरानी रखी जा रही है. वहीं एक दिन पहले ही भेजे गए 3 सैंपल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जिसके बाद विभाग ने राहत की सांस ली.

कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग अलर्ट

वहीं विदेश से लौटे एक अन्य युवक में सर्दी-जुकाम, खांसी और बुखार के लक्षण पाएं जाने पर उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर सैंपल लिए गए हैं. कोरोना वायरस को लेकर नगर परिषद की ओर से रोडवेज बसों पर केमिकल स्प्रे किया गया है. वहीं यात्रियों को मास्क भी बांटे गए हैं.

कोरोना वायरस को लेकर डूंगरपुर जिले में दुबई से आए एक परिवार में दो बच्चों और एक अन्य युवक में सर्दी-जुकाम, खांसी और बुखार की शिकायत होने पर सैंपल लेकर जांच के लिए उदयपुर लेबोरेट्री भेजे गए थे. साथ ही तीनों का जिला अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में इलाज चल रहा था. मंगलवार को उदयपुर से जांच में नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद चिकित्सा विभाग ने राहत की सांस ली.

यह भी पढ़ें- डूंगरपुर : ऑपरेशन आशा के तहत 8 बच्चों को बालश्रम से छुड़वाया, होटल संचालकों पर केस दर्ज

वहीं कुछ दिनों पहले ही कुवैत से लौटे एक अन्य युवक में सर्दी-जुकाम, खांसी और बुखार के लक्षण पाएं जाने पर डॉक्टरों ने उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया है. युवक के सैंपल लेकर उदयपुर लेबोरेट्री में भेजे गए हैं. वहीं डॉक्टरों की टीम ने युवक का इलाज शुरू कर दिया है. सैंपल रिपोर्ट बुधवार तक आएगी.

रोडवेज बसों में केमिकल स्प्रे, यात्रियों को बांटे मास्क

कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप को देखते हुए मंगलवार को चिकित्सा विभाग और नगर परिषद के अधिकारी रोडवेज बस स्टैंड पंहुचे. मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. शलभ शर्मा, नगर परिषद सभापति, सीएमएचओ डॉ. महेंद्र परमार, पीएमओ डॉ. कांतिलाल मेघवाल ने बस स्टैंड पर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. वहीं कोरोना से बचाव को लेकर रोडवेज की सभी बसों में केमिकल स्प्रे किया जा रहा है, ताकि यात्री किसी बीमारी से ग्रसित नहीं हो. इसके अलावा यात्रियों को मास्क भी बांटे गए हैं.

लोग घबराएं नहीं, सावधानी बरतें- मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल

डूंगरपुर मेडिकल के प्रिंसिपल डॉ. शलभ शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस से निबटने के लिए चिकित्सा विभाग की टीमें पूरी तरह से अलर्ट है. प्रिंसिपल ने कोरोना को लेकर तैयारियों के बारे में बताते हुए कहा कि इससे लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि सावधानी रखना जरूरी है. विदेश से आने वाले लोगों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि हर किसी को मास्क पहनने की भी जरूरत नहीं है, बल्कि हाथ को साबुन से धोएं या सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें. इसके अलावा घर के आसपास भी साफ-सफाई रखने की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.