ETV Bharat / state

डूंगरपुर: अब मास्क नहीं लगाने वालों पर पुलिस करेगी कार्रवाई - डूंगरपुर में कोरोना के केस

कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार हो या प्रशासन सब आम लोगों की सेहत को लेकर चिंतित हैं. लेकिन लोग बिना मास्क लगाए खुले सड़कों पर घूम रहे हैं. जिसको देखते हुए सरकार ने शहरी क्षेत्रों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. सरकार के इस आदेश के बाद डूंगरपुर में पुलिस प्रशासन भी इस आदेश का पालन कराने में जुट गया है.

डूंगरपुर न्यूज, डूंगरपुर में कोरोना का असर, डूंगरपुर पुलिस, dungarpur police, dungarpur news, effec6 of corona in dungarpur
कोरोना से बचाव के लिए मास्क अनिवार्य
author img

By

Published : Apr 12, 2020, 2:13 PM IST

डूंगरपुर. कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार हो या प्रशासन सब आम लोगों की सेहत को लेकर चिंतित हैं. एक तरफ जहां सरकार लोगों को सुरक्षित रखने के लिए रोज नए दिशा निर्देश जारी कर रही है तो, वहीं दूसरा तरफ कुछ लोग उन दिशा निर्देशों की धज्जियां उड़ाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे है. लोग बिना मास्क लगाए खुले सड़कों पर घूम रहे हैं. जिसको देखते हुए सरकार ने शहरी क्षेत्रों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. सरकार के इस आदेश के बाद जिले में पुलिस प्रशासन भी इस आदेश का पालन कराने में जुट गया है.

अब मास्क नहीं लगाने वालोें पर कार्रवाई

कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर प्रदेश में 22 मार्च से लॉकडाउन है. इमरजेंसी सेवाओ को छोड़कर बाजार पूरी तरह से बंद है. जिसके कारण सड़को पर सन्नाटा पसरा है. इस दौरान डूंगरपुर शहर में अधिकतर लोग तो सरकार के इस आदेशों की पालना करते नजर आये. घरो से ड्यूटी के लिए निकले लोग कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अपने मुह पर मास्क लगाकर निकले. वहीं कुछ लोग बिना मास्क के भी नजर आये. तो कई लोग मास्क की जगह अपने मुह को रुमाल और स्कार्फ से भी ढककर निकले. ऐसे लोगों को शहर के विभिन्न प्वाइंट्स पर तैनात पुलिसकर्मियों ने मास्क लगाकर ही निकलने को लेकर जागरूक किया. वहीं जो लोग बिना मास्क के थे, उन्हें पुलिस ने मास्क उपलब्ध करवाते हुए मास्क लगाने के लिए पाबंद किया.

पढ़ें- भीलवाड़ा: 9 और Corona संक्रमित ठीक होकर घर लौटे, कलेक्टर ने गुलाब देकर किया विदा

इस मौके पर तहसील चोराहे पर तैनात शहर कोतवाल चांदमल सिंगारिया ने कहा कि, आज लोगों को मास्क के लिए जागरूक किया जा रहा है. वहीं कल से पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती से पेश आएगी और जरूरत पड़ी तो उन पर कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी. इसके अलावा पुलिस ने डूंगरपुर शहर में ड्रोन कैमरे से निगरानी भी शुरू कर दी है. शहर की सकरी गलियों और घनी आबादी में लॉकडाउन की पालना के साथ ही कानून व्यवस्था पर भी निगरानी रखी जा रही है.

डूंगरपुर. कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार हो या प्रशासन सब आम लोगों की सेहत को लेकर चिंतित हैं. एक तरफ जहां सरकार लोगों को सुरक्षित रखने के लिए रोज नए दिशा निर्देश जारी कर रही है तो, वहीं दूसरा तरफ कुछ लोग उन दिशा निर्देशों की धज्जियां उड़ाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे है. लोग बिना मास्क लगाए खुले सड़कों पर घूम रहे हैं. जिसको देखते हुए सरकार ने शहरी क्षेत्रों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. सरकार के इस आदेश के बाद जिले में पुलिस प्रशासन भी इस आदेश का पालन कराने में जुट गया है.

अब मास्क नहीं लगाने वालोें पर कार्रवाई

कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर प्रदेश में 22 मार्च से लॉकडाउन है. इमरजेंसी सेवाओ को छोड़कर बाजार पूरी तरह से बंद है. जिसके कारण सड़को पर सन्नाटा पसरा है. इस दौरान डूंगरपुर शहर में अधिकतर लोग तो सरकार के इस आदेशों की पालना करते नजर आये. घरो से ड्यूटी के लिए निकले लोग कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अपने मुह पर मास्क लगाकर निकले. वहीं कुछ लोग बिना मास्क के भी नजर आये. तो कई लोग मास्क की जगह अपने मुह को रुमाल और स्कार्फ से भी ढककर निकले. ऐसे लोगों को शहर के विभिन्न प्वाइंट्स पर तैनात पुलिसकर्मियों ने मास्क लगाकर ही निकलने को लेकर जागरूक किया. वहीं जो लोग बिना मास्क के थे, उन्हें पुलिस ने मास्क उपलब्ध करवाते हुए मास्क लगाने के लिए पाबंद किया.

पढ़ें- भीलवाड़ा: 9 और Corona संक्रमित ठीक होकर घर लौटे, कलेक्टर ने गुलाब देकर किया विदा

इस मौके पर तहसील चोराहे पर तैनात शहर कोतवाल चांदमल सिंगारिया ने कहा कि, आज लोगों को मास्क के लिए जागरूक किया जा रहा है. वहीं कल से पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती से पेश आएगी और जरूरत पड़ी तो उन पर कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी. इसके अलावा पुलिस ने डूंगरपुर शहर में ड्रोन कैमरे से निगरानी भी शुरू कर दी है. शहर की सकरी गलियों और घनी आबादी में लॉकडाउन की पालना के साथ ही कानून व्यवस्था पर भी निगरानी रखी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.