डूंगरपुर. कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कमी को दूर करने जिला प्रशासन ने एक्शन प्लान तैयार कर लिया है, जिसके तहत जिले में निजी क्षेत्र में उपलब्ध सभी ऑक्सीजन सिलेंडर को चिन्हित करते हुए अधिग्रहित किया जा रहा है, जो कोरोना के मरीजों को जरूरत होने पर काम आएंगे.
डूंगरपुर जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है और कई गंभीर मामले भी सामने आ रहे है, जिसमें मरीज को ऑक्सीजन की जरूरत रहती है, लेकिन डूंगरपूर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भी प्रदेश के अन्य अस्पतालों की तरह ही ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहा है. ऑक्सीजन की समस्या को दूर करने के लिए जिला प्रशासन ने एक्शन प्लान तैयार कर लिया है, जिसके तहत निजी क्षेत्र के सभी ऑक्सीजन प्लांट और सिलेंडर को जिला प्रशासन अपने कब्जे में लेगा.
यह भी पढ़ें- बाड़मेर ACB की कार्रवाई, सिवाना पंचायत समिति का जेटीओ 1 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने बताया कि कोरोना मरीजों के लिए जीवनदायी ऑक्सीजन की कमी को दूर करने जिले में 200 निजी क्षेत्र के ऑक्सीजन प्लांट और सिलेंडर चिन्हित किए गए हैं. इन सिलेंडरों को अधिग्रहित करने की कार्रवाई की जा रही है, जिससे कि प्रशासन के पास पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर स्टॉक में हो जाएंगे. वर्तमान में जिला अस्पताल में रोजाना 40 से 50 सिलेंडर की खपत है, जबकि कोविड अस्पताल में इससे ज्यादा सिलेंडर उपलब्ध है. कलेक्टर ने बताया कि आगामी समय में मरीजों की संख्या बढ़ती है और ऑक्सीजन की जरूरत होती है तो इन ऑक्सीजन को काम में लिया जाएगा, जिससे कि मरीज की जान को बचाया जा सके.