डूंगरपुर. जिले के बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने राजस्थान से गुजरात में अवैध शराब तस्करी में मामले में मुख्य सरगना पवन चौधरी को उदयपुर केंद्रीय कार्यालय से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर राजस्थान और गुजरात में शराब तस्करी के करीब 10 प्रकरण दर्ज हैं.
बिछीवाड़ा थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की ओर से जिले में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत पुलिस ने राजस्थान के रास्ते गुजरात में शराब तस्करी के मुख्य आरोपी पवन चौधरी सुरोका फला जिला उदयपुर को प्रोडक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को उदयपुर केंद्रीय कारागृह से गिरफ्तार किया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी पवन चौधरी को न्यायालय में पेश किया गया, यहां से उसे 5 दिन तक पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है.
पढ़ें- राजाखेड़ा में जमीनी विवाद को लेकर सगे भाई को पीट-पीटकर कर दी हत्या
बता दें कि 11 फरवरी 2020 को बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने बौखला माइंस घांटी में एक बंद बॉडी कंटेनर पकड़ा था, जिसमें करीब 334 पेटी अवैध हरियाणा निर्मित शराब को बरामद किया गया था. मामले में पुलिस ने चालक सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया था, लेकिन मुख्य आरोपी पवन चौधरी फरार चल रहा था और उसकी तलाश की जा रही थी. आरोपी पवन चौधरी के खिलाफ राजस्थान में उदयपुर, जयपुर ग्रामीण, डूंगरपुर सहित गुजरात राज्य में शराब तस्करी के करीब 10 मुकदमें दर्ज हैं.