ETV Bharat / state

डूंगरपुर में हवालात से भागे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - etv bharat rajasthan news

चार दिन पहले सदर थाने के हवालात से भागे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया (accused escaped from lockup arrested in dungarpur) है. आरोपी अपने दोस्त के घर छिपा था जहां से उसका पीछा कर उसे हिरासत में लिया गया है. 17 मार्च को आरोपी को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था.

accused escaped from lockup arrested in dungarpur
डूंगरपुर में हवालात से भागे आरोपी को पुलिस ने पकड़ा
author img

By

Published : Mar 24, 2022, 7:38 PM IST

डूंगरपुर. चार दिन पहले सदर थाने के हवालात से भागे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को पुलिस ने घेराबंदी कर, करीब 2 किलोमीटर तक पीछा करके हिरासत में ले लिया. आरोपी को 17 मार्च को तलवार लहराते हुए आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार (accused escaped from lockup arrested in dungarpur) किया गया था. जहां से 20 मार्च को आरोपी सफाई के दौरान महिला पुलिसकर्मी को धक्का देकर भाग गया था. काफी तलाश करने के बाद आरोपी के अपने दोस्त के घर छुपे होने की खबर मिली थी.

सदर थानाधिकारी हजारीलाल ने बताया की 20 मार्च की सदर थाने के हवालात से आरोपी अतुल पुत्र शांतिलाल कोटेड मीणा निवासी देवल फला डगोट भाग गया था. आरोपी को 17 मार्च को तलवार लहराते हुए आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया था. कोर्ट ने उसे जेल भेजने का आदेश दिया था, लेकिन कोरोना रिपोर्ट आने में देरी के चलते थाने के हवालात में रखा गया था. 20 मार्च को हवालात की सफाई के दौरान आरोपी महिला पुलिसकर्मी को धक्का देकर भाग गया था.

पढ़ें-Dispute in Chittorgarh: दो पक्षों के बीच विवाद में घर में घुस कर किया जानलेवा हमला....थाने में भी की नारेबाजी

घटना के बाद से पुलिस आरोपी अतुल की तलाश कर रही थी. पुलिस ने देवल, गामड़ी देवल, भाटपूर, मालपुर, वागदरी, बिछीवाड़ा से लेकर खेरवाड़ा, खांडी ओबरी और मसारो की ओबरी तक आरोपी की तलाश की. थानाधिकारी ने बताया की आरोपी अतुल कोटेड को, बारों का शेर के निवासी अपने दोस्त आकाश मीणा के साथ घूमते फिरते देखा गया था. सूचना मिलने पर पुलिस ने उसके दोस्त के घर की घेराबंदी कर दी. लेकिन इसकी भनक लगते ही आरोपी अतुल घर से भाग निकला. आरोपी बारों का शेर में पहाड़ियों की तरफ भागने लगा तो पुलिस भी उसका पिछा करने लगी. करीब 2 किलोमीटर तक पुलिस ने उसका पिछा करते हुए घेराबंदी कर पकड़ लिया. सदर थाना पुलिस ने आरोपी अतुल की पकड़कर जांच अधिकारी कोतवाली थाना एसआई अमृतलाल के हवाले कर दिया. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है.

डूंगरपुर. चार दिन पहले सदर थाने के हवालात से भागे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को पुलिस ने घेराबंदी कर, करीब 2 किलोमीटर तक पीछा करके हिरासत में ले लिया. आरोपी को 17 मार्च को तलवार लहराते हुए आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार (accused escaped from lockup arrested in dungarpur) किया गया था. जहां से 20 मार्च को आरोपी सफाई के दौरान महिला पुलिसकर्मी को धक्का देकर भाग गया था. काफी तलाश करने के बाद आरोपी के अपने दोस्त के घर छुपे होने की खबर मिली थी.

सदर थानाधिकारी हजारीलाल ने बताया की 20 मार्च की सदर थाने के हवालात से आरोपी अतुल पुत्र शांतिलाल कोटेड मीणा निवासी देवल फला डगोट भाग गया था. आरोपी को 17 मार्च को तलवार लहराते हुए आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया था. कोर्ट ने उसे जेल भेजने का आदेश दिया था, लेकिन कोरोना रिपोर्ट आने में देरी के चलते थाने के हवालात में रखा गया था. 20 मार्च को हवालात की सफाई के दौरान आरोपी महिला पुलिसकर्मी को धक्का देकर भाग गया था.

पढ़ें-Dispute in Chittorgarh: दो पक्षों के बीच विवाद में घर में घुस कर किया जानलेवा हमला....थाने में भी की नारेबाजी

घटना के बाद से पुलिस आरोपी अतुल की तलाश कर रही थी. पुलिस ने देवल, गामड़ी देवल, भाटपूर, मालपुर, वागदरी, बिछीवाड़ा से लेकर खेरवाड़ा, खांडी ओबरी और मसारो की ओबरी तक आरोपी की तलाश की. थानाधिकारी ने बताया की आरोपी अतुल कोटेड को, बारों का शेर के निवासी अपने दोस्त आकाश मीणा के साथ घूमते फिरते देखा गया था. सूचना मिलने पर पुलिस ने उसके दोस्त के घर की घेराबंदी कर दी. लेकिन इसकी भनक लगते ही आरोपी अतुल घर से भाग निकला. आरोपी बारों का शेर में पहाड़ियों की तरफ भागने लगा तो पुलिस भी उसका पिछा करने लगी. करीब 2 किलोमीटर तक पुलिस ने उसका पिछा करते हुए घेराबंदी कर पकड़ लिया. सदर थाना पुलिस ने आरोपी अतुल की पकड़कर जांच अधिकारी कोतवाली थाना एसआई अमृतलाल के हवाले कर दिया. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.