डूंगरपुर. सर्राफा व्यापारी के कर्मचारी से 15 लाख रुपए के कीमती जेवरात लूट के मामले में एक साल से फरार चल रहे शातिर बदमाश को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सदर थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि 18 सितंबर 2018 को सर्राफा व्यापारी के कर्मचारी से लूट की वारदात के बाद से आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. इस मामले में फरार चल रहे आरोपी पंकज बरगुण्डा निवासी उदयगढ़ थांदला एमपी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम को मध्यप्रदेश रवाना किया गया. जिसे पुलिस ने झाबुआ से गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस आरोपी पंकज से पूछताछ कर रही है. जिसमें शेष रहे सोने के टॉप्स बरामदगी के प्रयास किए जा रहे है. आपको बता दें कि इस मामले में पुलिस 12 आरोपियों और लूट का माल खरीदने वाले व्यापारी को गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस आरोपियों से 51 नग सोने के झुमके, एक सोने का मंगलसूत्र, 2 सोने के बिस्किट और लूट में प्रयुक्त 4 बाइक पहले ही बरामद कर चुकी है.
पढ़े़ं- फिल्म अभिनेता सलमान खान को धमकाने वाले गैंगस्टर लॉरेंस ने अब कोर्ट परिसर में गवाह को धमकाया
यह था मामला
लूट की वारदात 18 सितंबर 2018 को हुई थी. सर्राफा व्यापारी का कर्मचारी कल्पेश पाटीदार बाइक लेकर सागवाड़ा गया था. जहां से रात को वापस लौटते समय सरकण घाटी के पास बाइक सवार लूटेरों ने उसे नीचे गिरा दिया और उसके पास से 15 लाख रुपए के कीमती जेवरात से भरा बैग लूटकर फरार हो गए थे.