ETV Bharat / state

रिहा हुआ फिर पकड़ा गया! अजब चोर की गजब कहानी...गुजरात से छूटा तो राजस्थान पुलिस का खत्म हुआ 2 साल लंबा इंतजार - absconding accused arrested

इस चोर की कहानी रोचक है. किसी फिल्मी कहानी की तर्ज पर Twist And Turns हैं. अजब चोर की तलाश में पुलिस 2 साल तक जुटी रही. पता चला कि यह गुजरात जेल में सजा काट रहा था. लौटा तो डूंगरपुर पुलिस का इंतजार खत्म हुआ.

caught when released!
अजब चोर की गजब कहानी
author img

By

Published : Aug 28, 2021, 11:56 AM IST

Updated : Aug 28, 2021, 2:30 PM IST

डूंगरपुर: डूंगरपुर पुलिस 2 साल से जिस चोर की तलाश कर रही थी वो डेढ़ साल से गुजरात जेल में बंद था. वहां भी चोरी करते हुए धरा गया था. 12 दिन पहले वहां से जमानत पर रिहा हुआ तो इस 'वांछित अपराधी' को डूंगरपूर स्पेशल पुलिस टीम ने इसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब मामले में आरोपी से पूछताछ में जुटी है.

बहू ने सास से कहा- मैंने तुम्हारे बेटे की हत्या कर दी है...बंद कमरा खोला तो मिली सड़ी-गली लाश

2 साल पहले का मामला

जिले के सबसे बड़े श्रीभोगीलाल पंड्या राजकीय महाविद्यालय डूंगरपुर में वर्ष 2018 में चोरी हुई थी. कॉलेज का कम्प्यूटर, लैपटॉप व अन्य सामान गायब किया गया था. शक मजदूरी करने वाले राजू और उसके साथी पंकज मीणा पर था. पुलिस ने इनकी तलाश शुरू की लेकिन दोनों शातिर फरार हो गए. ये दोनों वांछित मुजरिमों की फेहरिस्त में शामिल हो गए. 2 साल तक इनको ढूंढा जाता रहा.

गुजरात में था आरोपी

वारदात के बाद से ही आरोपी गुजरात फरार हो गए थे. हाल ही में गुप्त सूचना मिली की आरोपी राजू अपने घर आ रहा है. जिसके बाद स्पेशल टीम ने इसे इसके घर से दबोच लिया. वहीं इसके सह आरोपी के बैंगलोर में होने की खबर है.

अहमदाबाद जेल में काट रहा था सजा

आरोपी राजू उर्फ राजेश ने पुलिस को बताया कि यह अहमदाबाद जेल में था. गुजरात के नारायणपुरा थाना क्षेत्र में चोरी के दो मामलों में वह डेढ़ साल वहां बंद था. 12 दिन पहले ही वह जेल से जमानत पर रिहा हुआ था.

डूंगरपुर: डूंगरपुर पुलिस 2 साल से जिस चोर की तलाश कर रही थी वो डेढ़ साल से गुजरात जेल में बंद था. वहां भी चोरी करते हुए धरा गया था. 12 दिन पहले वहां से जमानत पर रिहा हुआ तो इस 'वांछित अपराधी' को डूंगरपूर स्पेशल पुलिस टीम ने इसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब मामले में आरोपी से पूछताछ में जुटी है.

बहू ने सास से कहा- मैंने तुम्हारे बेटे की हत्या कर दी है...बंद कमरा खोला तो मिली सड़ी-गली लाश

2 साल पहले का मामला

जिले के सबसे बड़े श्रीभोगीलाल पंड्या राजकीय महाविद्यालय डूंगरपुर में वर्ष 2018 में चोरी हुई थी. कॉलेज का कम्प्यूटर, लैपटॉप व अन्य सामान गायब किया गया था. शक मजदूरी करने वाले राजू और उसके साथी पंकज मीणा पर था. पुलिस ने इनकी तलाश शुरू की लेकिन दोनों शातिर फरार हो गए. ये दोनों वांछित मुजरिमों की फेहरिस्त में शामिल हो गए. 2 साल तक इनको ढूंढा जाता रहा.

गुजरात में था आरोपी

वारदात के बाद से ही आरोपी गुजरात फरार हो गए थे. हाल ही में गुप्त सूचना मिली की आरोपी राजू अपने घर आ रहा है. जिसके बाद स्पेशल टीम ने इसे इसके घर से दबोच लिया. वहीं इसके सह आरोपी के बैंगलोर में होने की खबर है.

अहमदाबाद जेल में काट रहा था सजा

आरोपी राजू उर्फ राजेश ने पुलिस को बताया कि यह अहमदाबाद जेल में था. गुजरात के नारायणपुरा थाना क्षेत्र में चोरी के दो मामलों में वह डेढ़ साल वहां बंद था. 12 दिन पहले ही वह जेल से जमानत पर रिहा हुआ था.

Last Updated : Aug 28, 2021, 2:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.