ETV Bharat / state

उदयपुर: खेरवाड़ा थाना अधिकारी को 2.5 लाख रुपए की रिश्वत लेते ACB ने किया ट्रैप - Dungarpur ACB

जिले के खेरवाड़ा थाना अधिकारी को डूंगरपुर ACB की टीम ने मंगलवार को 2.5 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. आरोपी भंवर बिश्नोई मारपीट के मामले में धारा हटाने की एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था. जिसके बाद फरियादी अमित की ओर से इसकी शिकायत ACB की टीम को की गई थी.

ACB traps police station officer udaipur, खेरवाड़ा थाना अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार
2.5 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए ACB ने किया ट्रैप
author img

By

Published : Feb 11, 2020, 6:39 PM IST

Updated : Feb 11, 2020, 9:43 PM IST

उदयपुर. खेरवाड़ा थाना इलाके के थानेदार को मंगलवार को ACB की टीम ने 2.5 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया. बता दें कि थानेदार यह रिश्वत मारपीट के एक मामले में धारा कम करने की एवज में मांग रहा था. इस पर पीड़ित अमित बालेश्वर ने डूंगरपुर के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में शिकायत की बाद में ACB की टीम ने गहनता से जांच करने और सारी बातें पुख्ता होने के बाद मान लिया की भंवर बिश्नोई 2.5 लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा है. जिसके बाद में ACB की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से भ्रष्टाचारी थानेदार को ट्रैप किया.

2.5 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए ACB ने किया ट्रैप

मंगलवार को पीड़ित अमित को थानेदार के सरकारी क्वार्टर में भेजा गया और रंगे हुए नोट भी उसको दिए गए. तय समय पर पीड़ित अमित रंगे हुए नोट लेकर सरकारी क्वार्टर पंहुच गया. बता दें कि भंवर विश्नोई का पिछले 4 दिन पहले ही बांसवाड़ा में ट्रांसफर हुआ था, लेकिन वह इसके बावजूद वहीं क्वार्टर में मौजूद था ऐसे में जैसे ही हम इतने भ्रष्टाचारी भंवर को पैसे दिए उसके बाद एसीबी की टीम ने वहां धावा बोल दिया और रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें- ग्राम विकास अधिकारी की रिकवरी पर रोक...

एक बार ऐसी भी की इस कार्रवाई को देख आरोपी भंवर भागने की कोशिश भी करता दिखाई दिया, लेकिन ACB की टीम के आगे उसकी एक भी ना चली और उसे धर दबोच लिया गया. बता दें कि रिश्वतखोर, थानेदार ने 5 लाख रूपए रिश्वत की मांग की थी, और इसके एवज में 1.5 लाख रूपए पहले ले भी चुका था. ACB की कार्रवाई डूंगरपुर डीएसपी गुलाबसिंह के नेतृत्व में की गई.

उदयपुर. खेरवाड़ा थाना इलाके के थानेदार को मंगलवार को ACB की टीम ने 2.5 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया. बता दें कि थानेदार यह रिश्वत मारपीट के एक मामले में धारा कम करने की एवज में मांग रहा था. इस पर पीड़ित अमित बालेश्वर ने डूंगरपुर के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में शिकायत की बाद में ACB की टीम ने गहनता से जांच करने और सारी बातें पुख्ता होने के बाद मान लिया की भंवर बिश्नोई 2.5 लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा है. जिसके बाद में ACB की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से भ्रष्टाचारी थानेदार को ट्रैप किया.

2.5 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए ACB ने किया ट्रैप

मंगलवार को पीड़ित अमित को थानेदार के सरकारी क्वार्टर में भेजा गया और रंगे हुए नोट भी उसको दिए गए. तय समय पर पीड़ित अमित रंगे हुए नोट लेकर सरकारी क्वार्टर पंहुच गया. बता दें कि भंवर विश्नोई का पिछले 4 दिन पहले ही बांसवाड़ा में ट्रांसफर हुआ था, लेकिन वह इसके बावजूद वहीं क्वार्टर में मौजूद था ऐसे में जैसे ही हम इतने भ्रष्टाचारी भंवर को पैसे दिए उसके बाद एसीबी की टीम ने वहां धावा बोल दिया और रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें- ग्राम विकास अधिकारी की रिकवरी पर रोक...

एक बार ऐसी भी की इस कार्रवाई को देख आरोपी भंवर भागने की कोशिश भी करता दिखाई दिया, लेकिन ACB की टीम के आगे उसकी एक भी ना चली और उसे धर दबोच लिया गया. बता दें कि रिश्वतखोर, थानेदार ने 5 लाख रूपए रिश्वत की मांग की थी, और इसके एवज में 1.5 लाख रूपए पहले ले भी चुका था. ACB की कार्रवाई डूंगरपुर डीएसपी गुलाबसिंह के नेतृत्व में की गई.

Intro:उदयपुर जिले के खेरवाड़ा थाना अधिकारी को डूंगरपुर एसीबी की टीम ने मंगलवार को ढाई लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया आपको बता दें कि आरोपी थानाधिकारी भवर बिश्नोई मारपीट के मामले में धारा हटाने की एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था जिसके बाद फरियादी अमित द्वारा इसकी शिकायत एसीबी की टीम को की गई थीBody:उदयपुर जिले के खेरवाड़ा थाना इलाके के थानेदार को मंगलवार को एसीबी की टीम ने ढाई लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया आपको बता दें कि थानेदार द्वारा यह रिश्वत मारपीट के एक मामले में धारा कम करने की एवज में मांगी गई थी इस पर पीड़ित अमित बालेश्वर ने डूंगरपुर के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में शिकायत की बाद में एसीबी की टीम ने गहनता से जांच करने और सारी बाते पुख्ता होने के बाद मान लिया कि वाकई में भवर बिश्नोई ढाई लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा है जिसके बाद में एसीबी की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से भ्रष्टाचारी थानेदार को ट्रैप किया मंगलवार को पीड़ित अमित को थानेदार के सरकारी क्वार्टर में भेजा गया और रंगे हुए नोट भी उसको दिए गए तय समय पर पीड़ित अमित रंगे हुए नोट लेकर सरकारी क्वार्टर पंहुच गया बता दें कि भंवर विश्नोई का पिछले 4 दिन पहले ही बांसवाड़ा में ट्रांसफर हुआ था लेकिन वह इसके बावजूद वही क्वार्टर में मौजूद था ऐसे में जैसे ही हम इतने भ्रष्टाचारी भवर को पैसे दिए उसके बाद एसीबी की टीम ने वहां धावा बोल दिया और रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया Conclusion:एक बार ऐसी भी की इस कार्रवाई को देख आरोपी भवर भागने की कोशिश भी करता दिखाई दिया लेकिन एसीबी की टीम के आगे उसकी एक भी ना चली और उसे धर दबोच लिया गया आपको बता दे कि रिश्वतखोर, थानेदार ने पांच लाख रूपए रिश्वत की मांग की थी, और इसके एवज में डेढ़ लाख रूपए पहले ले भी चुका था एसीबी की कार्रवाई डूंगरपुर डीएसपी गुलाबसिंह के नेतृत्व में की गई

बाइट गुलाब सिंह डीएसपी एसीबी, डूंगरपुर
Last Updated : Feb 11, 2020, 9:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.