डूंगरपुर. सागवाड़ा थाने में एक व्यक्ति ने उसकी दुबई कंपनी, शो रूम और घर से 40 लाख रुपए से ज्यादा की चोरी का केस दर्ज करवाया है. रिपोर्ट में ये भी बताया की दिवड़ा बड़ा के एक युवक को उसने दुबई में नौकरी पर रखा. जो उसके रुपए लेकर भारत भाग आया. मामले में पुलिस ने पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सागवाड़ा थानाधिकारी हिमांशु सिंह ने बताया कि लीमड़ी निवासी रोशन पुत्र मोहनलाल दवे की और से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है. रोशन ने रिपोर्ट में बताया कि दुबई में उसके पीएम सूरत टेक्सटाइल के नाम से मीना बाजार मे व्यापार करता है. वहां पर एक एफजर्ट आईटी इंटरनेशनल सॉल्यूशन कंपनी भी है. वह पीएम सूरत टेक्सटाइल शो रूम के ऊपर दुबई में ही रहता है. डूंगरपुर के दिवडा बड़ा निवासी चिराग (25) पुत्र भरतलाल जोशी दुबई में उसके पास रोजगार के लिए आया. जिस पर उसने चिराग को काम पर रख लिया. 4 अप्रैल को रोशन दुबई से वापस भारत आया. इसके बाद उसके साथ फोन पर व्यावसायिक बात करता रहा.
रिपोर्ट के अनुसार, 6 अप्रैल को चिराग ने उसकी (पीड़ित) जानकारी के बिना दुबई में उसके एफडजर्ट आईटी इंटरनेशनल सॉल्यूशन कंपनी से 48 हजार दिरहम जो की भारतीय 10 लाख 65 रुपए गायब कर लिए. इसके बाद 7 अप्रैल को इसके पीएम सूरत टेक्सटाइल शो रूम से 1 लाख दिरहम जो भारतीय 22 लाख 90 हजार रुपए ले लिए. दुबई स्थित घर से 30 हजार दिरहम 6 लाख 66 हजार रुपए ले लिए. इस तरह वह कुल 40 लाख 21 हजार रुपए उसकी बिना जानकारी के लेकर भारत चला आया.
पढ़ें : Theft in Dungarpur : घर से 9.5 तोला सोने के जेवरात चोरी, ये है पूरा मामला
पीड़ित ने थाने में जो रिपोर्ट दी है उसके अनुसार, आरोपी चिराग घर दिवड़ा बड़ा आने के बाद से गायब है. इस बात को लेकर रोशन ने चिराग के पिता भरतलाल जोशी और रिश्तेदारों से बात की. उस समय सभी ने चिराग से रुपए लेकर वापस लौटाने का भरोसा दिलाया, लेकिन चिराग ने अब तक रुपए नहीं दिए है. मामले में पुलिस ने केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.