डूंगरपुर. जिले में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है. जिले में 64 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इनमें भाजपा के एक वरिष्ठ नेता, मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पूर्व पीएमओ शामिल हैं. वहीं सागवाड़ा, सीमलवाड़ा, बिछीवाड़ा से कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. शहर के महारावल स्कूल से संक्रमित निकले 8 छात्रों को उनके घरों पर ही होम आइसोलेट कर दिया गया है.
डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज ओपीडी अस्पताल की आईएलआई ओपीडी में सैंपल देने वालों में से करीब 19 लोग कोरोना संक्रमित आए हैं. इन संक्रमितों में डूंगरपुर शहर के शिवाजी नगर निवासी 78 वर्षीय भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सेवानिवृत्त पीएमओ शामिल हैं. इसके अलावा सतीरामपुर, पत्रकार कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड, प्रताप नगर, इंदिरा नगर, प्रगति नगर, नई कॉलोनी, घांटी के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से गडा मोरिया, भीलूड़ा से नए पॉजिटिव मरीज आए हैं.
पढ़ें- झुंझुनू में एक ही परिवार के 5 सदस्य कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन में मचा हड़कंप
डॉक्टरों ने बताया कि पिछले दिनों शहर के महारावल स्कूल से शिक्षक के संक्रमित निकलने के बाद इनके संपर्क में आए दसवीं कक्षा के सभी 208 छात्रों की सैंपलिंग की गई थी. इनमें से 8 छात्र संक्रमित आए हैं. इन छात्रों के प्री-बोर्ड एग्जाम चल रहे थे. वहीं प्रिंसिपल के आदेश के बाद इन सभी छात्रों को उनके घरों पर होम आइसोलेट कर इलाज शुरू कर दिया है. किसी भी छात्र की हालत गंभीर नहीं हैं और सभी में हल्के लक्षण हैं. वहीं सागवाड़ा, सीमलवाड़ा व बिछीवाड़ा क्षेत्र में संक्रमित लोगों का भी इलाज शुरू कर दिया गया है.