डूंगरपुर. जिले में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination in Dungarpur) को लेकर लगातार सेंटर की संख्या बढ़ रही है. जिले में 16 जनवरी को कोरोना वैक्सीन की लॉचिंग की गई, उस समय जिले में 4 कोरोना वैक्सीनेशन केंद्र थे. इसके बाद विभाग की ओर से वैक्सीनेशन सेंटर की संख्या में बढ़ोतरी करते हु 19 वैक्सीनेशन केंद्र बनाए गए हैं, जहां डॉक्टर सहित चिकित्साकर्मियों और आईसीडीएस कार्मिकों को टीके लगाएं जा रहे हैं.
सीएमएचओ डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि जिले में 12 हजार 209 कोरोना वॉरियर्स को फर्स्ट फेज में कोरोना वैक्सीनेशन का टारगेट रखा गया था. जिसमें से अब तक 6 हजार 617 कोरोना वॉरियर्स का टीकाकरण कार्य पूरा हो चुका है. वहीं 5 हजार 592 लोगों का टीकाकरण अब भी नहीं हुआ है या कई कार्मिक टीकाकरण करवाने के लिए नहीं आए हैं. इसमें से 2006 स्वास्थ्कर्मी हैं, जिनका वैक्सीनेशन बाकी है.
यह भी पढ़ें. रिजल्ट से पहले BJP का दावा- डूंगरपुर और सागवाड़ा निकाय में बीजेपी का बनेगा बोर्ड और सभापति
सीएमएचओ ने बताया कि आईसीडीएस विभाग के 7 हजार 200 कार्मिकों का वैक्सीनेशन करना था लेकिन अब तक 45 प्रतिशत का ही वैक्सीनेशन हुआ है. वहीं मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट भी वैक्सीनेशन के लिए बाकी हैं. सीएमएचओ ने बताया कि जिले में वैक्सीनेशन के दौरान 232 डोज बिना उपयोग के ही खराब भी हो चुके है. वैक्सीन के 11 हजार नए डोज डूंगरपुर में आ चुके हैं. उन्होंने बताया कि सरकार और विभाग की गाइडलाइन के अनुसार वैक्सीन लगाई जाएगी.