डूंगरपुर. सदर थाना क्षेत्र में शनिवार को रणसागर तालाब पेटे में बिना मुंडेर के बावड़ी में डूबने से 5 साल के मासूम की मौत हो गई. बच्चा अपने परिवार के साथ बावड़ी के पास ही झोपड़ी में रहता था. शनिवार देर रात को गोताखोर की मदद से पुलिस ने शव को बावड़ी से बाहर निकलवाया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है, आज पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
सदर थाना चौकी इंचार्ज पोपटलाल लबाना ने बताया कि रूपा किर निवासी मावली उदयपुर अपने परिवार के साथ खेड़ा कच्छवासा स्थित रणसागर तालाब पेटे में सब्जी बेचने का काम करता है. पूरा परिवार तालाब पेटे में ही पुराने मंदिर और उसके सामने बावड़ी से कुछ दूर एक झोपड़ी बनाकर रहता है. शनिवार शाम के समय रूपा का बेटा कानू (5) खेलते-खेलते बावड़ी पर गया था. काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर जब परिजन उसे ढूढने निकले तो कानू बावड़ी में गिरा मिला.
पढ़ें. डूंगरपुर में तालाब में डूबने से तीन चचेरी बहनों की मौत, परिवार में मचा कोहराम
इस पर बड़ी संख्या में गांव के लोग इकट्ठे हो गए. सूचना पर उपरगांव चौकी से हेड कांस्टेबल पोपटलाल मौके पर पहुंचे और गोताखोर को मौके पर बुलाया गया. काफी मशक्कत के बाद शनिवार देर रात को बावड़ी से कानू के शव को बाहर निकाला जा सका. पुलिस ने शव को डूंगरपुर अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया है. आज परिजनों की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी. बच्चे की मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है.